लखनऊ. स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन लखनऊ मंडल ने बैंक के निर्देशानुसार लखनऊ अंचल को लखनऊ पूर्व एवं लखनऊ पश्चिम दो भागों में कर दिया है स्टेट बैंक स्थानीय प्रधान कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल महामंत्री डी.के. सिंह ने शिवकुमार सिंह को लखनऊ पूर्व तथा बृजेश तिवारी को लखनऊ पश्चिम का उप-महामंत्री सर्वसम्मत से मनोनीत किया.
मंडल अध्यक्ष काम. अजय पांडे एवं मंडल महामंत्री काम. डीके सिंह ने बताया कि लखनऊ अंचल पूर्व में बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर तथा लखनऊ का गोमती नगर क्षेत्र एवं लखनऊ अंचल पश्चिम में सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर तथा लखनऊ का हजरतगंज व कपूरथला क्षेत्र रहेगा. इन क्षेत्रों में स्थित स्टेट बैंक स्टाफ के कल्याणकारी कार्यों को यह दोनों उप-महामंत्री अपनी टीम के साथ संपादित करेंगे.
इस अवसर पर आशुतोष वर्मा (डीजीएस हैडक्वाटर), तारकेश्वर सिंह चौहान (डीजीएस एनसीबीई), आकाश शर्मा (डीजीएस एनसीबीई), तथा अन्य पदाधिकारियो के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में काम. अजय पांडे, मंडल अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.