Breaking News

आर्यावर्त बैंक में अपना 6वां स्थापना दिवस अपने नए परिसर में मनाया

जिस तरह से आज कॉरपोरेट बिल्डिंग बनकर तैयार है इसी तरह वहां पर काम करने वालों की सोच भी बदलना चाहिए बंगले में भिखारी की तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए। यह बातें आर्यावर्त बैंक के 6वें स्थापना दिवस के मौके पर बैंक के अध्यक्ष एस संतोष ने अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक सेंटर लखनऊ में कहीं।                                                  बैंक के अध्यक्ष ने कहा हमको आंध्रा ग्रामीण बैंक की तरह अपने आप को एनपीए में लाना होगा तभी हम हमारी बात होगी। हम अभी देश के आरआरबी में तीसरे दर्जे पर हैं हमको पहले दर्जे पर लाना ताकि पहले दर्जे पर आना है इसी सोच के साथ बदलाव होना चाहिए तभी परिणाम चमत्कारिक होते हैं स्टेट और बैंक में जब हमारा समायोजन होगा तो उसे वक्त हम निगाह उठाकर गर्व से कह सकेंगे कि हम आर्यावर्त बैंक के कर्मचारी अधिकारी थे

About ATN-Editor

Check Also

समितियाको अब अपने नये स्वरूप में कार्य करने के लिए नवीन तकनीक व संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए- डा भूटानी

    सचिव सहकारिता, भारत सरकार डॉ0 आशीष कुमार भूटानी ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *