Breaking News

केन्द्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण

सरकार ने सहकारी समितियों के केन्द्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय (सीआरसीएस) को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए हैं

मनोज कुमार जैन

बहु-राज्यीय सहकारी समितियों (एमएससीएस) में प्रशासन को मजबूत करने, पारदर्शिता बढ़ाने, जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में सुधार लाने आदि हेतु मौजूदा कानून का पूरक बनाते हुए और सत्तानबेवें संवैधानिक संशोधन के प्रावधानों को शामिल करते हुए बहु-राज्यीय सहकारी समिति (संशोधन) अधिनियम एवं नियम, 2023 को क्रमशः 03.08.2023 और 04.08.2023 को अधिसूचित किया गया है।
समग्र दक्षता बढ़ाने और काम करने के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करने हेतु नई दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में सीआरसीएस का एक आधुनिक कार्यालय स्थापित किया गया है।
सीआरसीएस कार्यालय को मजबूत करने हेतु 32 तकनीकी एवं 31 अन्य सहायक कर्मचारियों सहित कुल 63 पद सृजित किए गए हैं। तकनीकी पदों के लिए भर्ती नियम 01.09.2023 को अधिसूचित किए गए हैं और 5 पद पहले ही प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जा चुके हैं।
सीआरसीएस के कार्यालय के लिए एक एकीकृत वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है ताकि एमएससीएस के लिए उनके पंजीकरण, उप-कानूनों में संशोधन, वार्षिक रिटर्न दाखिल करने, शाखा खोलने, विक्रय अधिकारी की नियुक्ति आदि सहित एक संपूर्ण डिजिटल इकोसिस्टम प्रदान किया जा सके।
सीआरसीएस कार्यालय को मजबूत करने हेतु की गई पहल बहु-राज्यीय सहकारी समितियों के बीच सहकारिता आंदोलन को मजबूत करेगी और सहकारी समिति के सदस्यों को प्रशासन में सुधार, पारदर्शिता बढ़ाने, ऑडिट प्रक्रिया को मजबूत करने, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने, सदस्यों की शिकायतों का समयबद्ध निवारण, नियामक अंतराल को भरने, श्व्यवसाय करने में आसानीश् में सुधार और सीआरसीएस कार्यालय द्वारा मजबूत निगरानी के माध्यम से लाभ पहुंचायेगी।

यह बात सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।

About ATN-Editor

Check Also

एल एंड टी फाइनेंस और इंफ्रा क्रेडिट लिमिटेड समेतसात एनबीएफसी ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र आरबीआई को सौंपा

    वर्षा ठाकुर सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *