*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर “सहकारी संवाद” कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न*
गोहांड (हमीरपुर) : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत बी-पैक्स, गोहांड, जनपद हमीरपुर द्वारा आयोजित “सहकारी संवाद” कार्यक्रम समिति परिसर, गोहांड में अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सहकारिता संस्थाओं केप्रतिनिधियों , किसानों, महिलाओं, युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ, उत्तर प्रदेश शासन ने सहकारिता आंदोलन की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सहकारिता एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुँचाई जा सकती है। डॉ. जादौन ने इस बात पर विशेष बल दिया कि सहकारिता गांवों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है।
जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत ने कहा कि आज सहकारिता क्षेत्र को नई ऊर्जा और दिशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन से मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी के “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र तथा अमित शाह जी के सहकारिता क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के विज़न ने पूरे देश में सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाया है।
जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि हमीरपुर के निदेशक महेंद्र सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त और निर्णायक नेतृत्व तथा प्रदेश सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में सहकारी समितियों का पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण ऐतिहासिक कदम है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा हमीरपुर की जिला अध्यक्ष आराधना राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र को ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और किसानों की समृद्धि से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। वहीं, जे.पी.एस. राठौर जी की दूरदर्शी सोच और अथक प्रयासों से सहकारिता विभाग की कार्यशैली में पारदर्शिता और गति आई है।
बी-पैक्स, गोहांड के अध्यक्ष हिमांशु राजपूत एवं मंडल उपाध्यक्ष धर्म पाल सिंह राजपूत ने आए हुए सभी अतिथियो का स्वागत , प्रतिभागियों हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता संवाद जैसे आयोजन सहकारी आंदोलन को नई दिशा देंगे और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।l इस अवसर पर मुख्य रूप से गोहांड नगर पंचायत की अध्यक्ष अनीता राजपूत भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रसन्नभूषण सहकारी समिति के सचिव निर्दोष राजपूत पूर्व सचिव राजकुमार सोनी बलवान सिंह जयकरण कुंती बिरंचि लाल स्वयंसेवक अनूप सहित सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l इस मौके पर निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने समिति परिसर में पीपल के पौधे का रोपड किया l