Breaking News

उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीआरपीएफ महिला बटालियन और होनहार छात्राओं का हुआ सम्मान

 

सीबीसी द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश जनजागरुकता अभियान एवं चित्र प्रदर्शनी नारी सशक्तिकरण के नाम

नेहरु युवा केंद्र, हीरालाल यादव बालिका इंटर कालेज की छात्राओं और सीआरपीएफ महिला बटालियन ने दी देशभक्तिमय मनमोहक प्रस्तुति

सूफिया हिंदी

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सीआरपीफ कैम्प, बिजनौर, लखनऊ में मेरी माटी, मेरा देशरू मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन विषय पर लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का चौथा दिन महिला सशक्तिकरण के नाम रहा।
कार्यक्रम में प्राची गंगवार, आईएफएस वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार लखनऊ, गार्गी मलिक, निदेशक समाचार, दूरदर्शन उत्तर प्रदेश ,स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी पर्वतारोही, मोटिवेशनल स्पीकर और करुणा राय,कमांडेंट, महिला बटालियन सीआरपीएफ ने हिस्सा लिया और छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्राची गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार सभी के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बहुत सारी एसी योजनायें चलायी जा रही है जिसका सहारा लेकर देश की महिलायें आगे बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देशरू मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन
व सीबीसी द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एक सराहनीय कदम है।
स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जी २० ब्रांड एंबेसडर, पूर्व वायु सेना अधिकारी, पर्वतारोही, अंतरराष्ट्रीय प्रेरणादाई वक्ता, लेखिका ,उत्तर प्रदेश से माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण करने वाली प्रथम महिला ने हीरालाल यादव बालिका इंटर कालेज की छात्राओं एवं सीआरपीएफ की महिला बटालियन को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार महिलाओ के लिए अच्छा प्रयास कर रही है जिससे वे अपने हौंसले बुलंद कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है.उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है सभी अपनी इच्छा शक्ति बढ़ाते हुए सपनों को साकार कर सकते है.

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई करुणा राय,कमांडेंट, महिला बटालियन सीआरपीएफ ने देश के जवानों को याद करते हुए कहा कि यह बहुत ही गौरव का पल है कि आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश के जवानों का सम्मान हों रहा है.
कार्यक्रम में सहभागिता कर रही दूरदर्शन उतर प्रदेश की निदेशक गार्गी मलिक ने कहा कि भारत सरकार महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाए चलायी जा रही है जिसकी जानकारी इस प्रदर्शनी में बांटे जा रहे प्रचार साहित्य द्वारा लोगों को हो रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीबीसी के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में बताया.उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्गेश त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी, लखनऊ, विकास कुमार सिंह, युवा अधिकारी, मौजूद रहे. हीरालाल यादव बालिका इंटर कालेज के छात्राओं की देशभक्ति प्रस्तुति देख सभी मंत्र मुग्ध हों गए.
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से के महिलाओं व महिला जवानों को समर्पित रहा. चित्र प्रदर्शनी को सभी ने अवलोकन कर सराहना की.

उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के युवा दलों एवं हीरालाल यादव बालिका इंटर कालेज के छात्राओं व जन समूह के बीच प्रचार-प्रसार व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर नेहरू युवा केंद्र के दलों द्वारा देशभक्ति गीत संगीत प्रस्तुति कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिए. कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जय सिंह, ने किया.चित्र प्रदर्शनी स्थल पर कई विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए है जिसमें लोगों को जानकारियां प्रदान की जा रही है. इस अवसर योगेश कुमार, लक्ष्मण शर्मा सहित स्थानीय गणमान्य मौजूद रहे.।

 

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

यूबीआई ने महिलाओं के लिए शुरू की “यूनियन समृद्धि – एसबी फॉर वूमेन” योजना  

लखनऊ। महिलाओं की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *