आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हम ऑथेंटिक इंटेलिजेंस भी कह सकते हैं क्योंकि यह आज एक टूल्स के रूप में काम आ रहा है हमारी चीजों को बेहतर और जल्दी करने में अपनी भूमिका निभा रहा है। यह बातें डिजिटल राजनीति पुस्तक का विमोचन करते हुए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने यूनिवर्सल बुक स्टॉल गोमती नगर लखनऊ में कहीं।
दानिश अंसारी ने कहा कि मुझको एक प्रेस रिलीज बनाने में एक सहयोगी ने मात्र कुछ मिनट में ही बेहतरीन शब्दों का चयन करते हुए प्रेस विज्ञप्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बनाकर दे दी जिससे इस बात का एहसास हुआ यह एक ऐसा टूल्स है जिससे हमको आसानी हो रही है और हमें अपने आप को इन आसानियों को अपने कामों को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
इस मौके पर यूनिवर्सल बुक स्टॉल के पार्टनर गौरव प्रकाश ने कहा जमाना जितनी भी तेजी से बदले लेकिन किताबों की भूमिका हमेशा रही है और हमेशा रहेगी यही वजह है कि लोगों को लगा के किंडल आने से किताबें बंद हो जाएगी लेकिन किताबों का मर्तबा आज भी वही बरकरार है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी इमेज बनाने में जमकर किया और उस वक्त निर्वाचन आयोग इस मद में किए गए खर्च को भी पहचान न सका और खर्च भी जुड़ा नहीं। इसलिए सोशल मीडिया है बल्कि डिजिटल मीडिया की ताकत को कोई भी नकार नहीं सकता है।
पुस्तक के विमोचन के मौके पर शिक्षाविद, पत्रकार एवं सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे