Breaking News

मेरठ बिहार की रहने वाली छात्रा का रूम में पंखे पर लटका मिला शव परिवार वालों ने लगाया आरोप

मेरठ। थाना जानी क्षेत्र में एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीएससी फस्ट ईयर की छात्रा मनीषा ने सुसाइड कर लिया। मनीषा की डेडबॉडी हॉस्टिल के कमरे में पंखे से लटकी मिली। सूचना पर परिजन मेरठ पहुचे वही परिजन कॉलेज पर सच छुपाने के आरोप लगा रहे है। दरअसल पूरा मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज का है। यहां बिहार के चंपारण जिले की रहने वाली मनीषा बीसीए फस्ट ईयर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि मनीषा ने बुधवार की रात लगभग 7:30 बजे सुसाइड कर लिया। मनीषा होस्टल के कमरे में थी। कमरा अंदर से बन्द था। उसकी फ्रेंड उससे मिलने उसके पास पहुची थी। मनीषा की फ्रेंड काफी देर तक मनीषा के कमरे के बाहर खड़ी रही। मनीषा के मोबाइल पर भी उसकी फ्रेंड ने काल की लेकिन कोई रिप्लाई नही मिला उसके बाद उसके बाद जब मनीषा की फ्रेंड ने खिड़की से झांकने का प्रयास किया ओर अंदर देखा तो मनीषा पंखे से लटकी हुई थी।सहेली ने मनीषा को पंखे से लटका देख शोर मचा दिया। इसके बाद स्टाफ ने कमरे की दूसरी चाबी से दरवाजा खोला। ओर मनीषा के शव को पंखे से उतार कर उसे तुरंत सुभारती अस्पताल लेकर पहुचे। सुभारती अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने मनीषा को चेक किया तो मनीषा म्रत थी जिसकी डॉक्टरों द्वारा घोषणा की।रात में ही मनीषा के परिजनों को सूचना दे दी गई। मनीषा का भाई सोनू जो दिल्ली में रहता है दिल्ली से अपनी मौसी को लेकर मेरठ पहुँचा। जहा उसे कॉलेज के स्टाफ ने बहन की मौत का बताया। वही सोनू का कहना है कि कॉलेज वाले उससे सच छुपा रहे है। सोनू का कहना है कि उसकी सहेली जो हर समय साथ रहती है उसका कहना है कि मनीषा की तबीयत ठीक नही थी जबकि कॉलेज वालो ने मनीषा की सुसाइड की बात कही है। मनीषा के परिजनों ने कॉलेज के खिलाफ तहरीर दी है।मनीषा के 5 भाई बहन है सबसे बड़ी बहन जूही शर्मा है उसके बाद भाई सोनू शर्मा उसके बाद अनिशा शर्मा, म्रतक मनीषा शर्मा के बाद उसका छोटा भाई मोनू शर्मा है। मनीषा के माता पिता नही है। मनीषा 10 साल पहले अपनी मौसी के यहां दिल्ली में रहती थी और मेरठ में पड़ाई करने आई थी।तहरीर मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है थाना प्रभारी प्रजन्त त्यागी का कहना है कि जांच का विषय है कि छात्रा ने सुसाइड क्यो किया उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने में आसानी होगी।

About ATN-Editor

Check Also

मेरठ में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजन

मैरठ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजनमेरठ । बैठक में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *