Breaking News

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया

 

 

मेरठ । चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने की ओर है लेकिन आइएनडीआइए के नेता अखिलेश अभी तक प्रचार के लिए नहीं निकाल पाए वह संभावित हार से परिचित होकर घर में ही बैठ गए हैं हार स्वीकार कर ली है क्योंकि एनडीए प्रचड बहुमत से जीतने जा रहा है अखिलेश यादव हार की डर से अवसाद मे चल गए है विपक्ष पर हमला बोलते हुए उक्त बातें मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को सूरजकुंड स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पर पत्रकारों में कहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम में प्रथम चरण से लेकर सभी चरणों में विपक्ष का सताया होता अखिलेश ने यादव समाज के साथ छल किया है समाज के नेताओं के टिकट काटकर परिवार में ही बांट लिए हैं क्योंकि यह है चाचा भतीजे की पार्टी है अभी अखिलेश घर में बैठकर इंटरव्यू मीडिया पर देते हैं जल्दी अखिलेश इंटरव्यू बाहर हो जाएंगे पाठक ने कांग्रेस पर भी हमला बोला कहा कि दूसरी तरफ जीजा साली की पार्टी है दावा किया जा रहा है कि एनडीए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचड बहुमत से जीत रहा है पूरे उत्तर प्रदेश में 80 सीटे मिलेंगे कहां की पहले किसान गन्ने के भुगतान के लिए लाठी खाते थे अब लगातार भुगतान हो रहा है सपा बसपा के समय का भुगतान भी कराया गया है सिंचाई के लिए बिजली मिल रही है यहां तक की किसानों की बिजली का बिल भी शून्य पहुंचा दिया गया है सपा ने सपोर्ट नगरी को अपराध की तरह मोड़ दिया था गाड़ी काटने की तरफ मोड़ दिया था लेकिन भाजपा ने पश्चिम से माफिया राज समाप्त कर दिया है अब पलायन नहीं होता अब तो जेल जाने में भी अपराधी को टेंशन हो रही है दंगाइयों के होश ठिकाने लग गए हैं अयोध्या में राम मंदिर तैयार हो गया है रामनवमी पर सूरज की किरणें से रामलाल का अभिषेक होगा सहारनपुर के कांग्रेस नेता इमरान मकसूद का नाम लिए बिना कहा कि बोटी बोटी काटने की बात करने वाले राम की शरण में है राम की कहानी सुना रहे हैं

इसी दौरान प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, विधायक अमित अग्रवाल, विनीता अग्रवाल शारदा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, अंकित चौधरी उपस्थित रहे

About ATN-Editor

Check Also

मेरठ बिहार की रहने वाली छात्रा का रूम में पंखे पर लटका मिला शव परिवार वालों ने लगाया आरोप

मेरठ। थाना जानी क्षेत्र में एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीएससी फस्ट ईयर की छात्रा मनीषा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *