Breaking News

हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में आई बाढ़ व अन्य किसानों की समस्या को लेकर धरना

उपजिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंपा

मेरठ । आम आदमी पार्टी की मांग निम्नवत है
1. हस्तिनापुर क्षेत्र के खादर में आ रही बाढ़ से हजारों बीघा किसानों की फसल बर्बाद हो रही हैं तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाय। 2. सरकार ने बिजली माफी की घोषणा की थी जिसके विपरीत जबरन किसानों की टूवेल पर बिजली के मीटर लगाए जा रहे हैं। 3. भ्रष्टाचार के कारण मेरठ, बिजनौर को जोड़ने वाले भीमकुंड पुल की एप्रोच रोड गंगा नदी में बह गई पिछले वर्ष भी हुआ था बड़ा हादसा जिसमें दो लोगों की जान चली गई आज फिर लोग जान जोखिम में डाल उस पार जाने के लिए मजबूर है। 4 आवारा पशुओं द्वारा फसलें बर्बाद कर दी गई रातों खेतों में पहरे पर बैठता है किसान। 5 पूरे क्षेत्र में यूरिया डीएपी की कमी के कारण किसानो को जबरन बाध्य कर दी जाती है अन्य महंगी कीटनाशक दवाइयाँ। निम्नलिखित मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी मवाना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया विधानसभा अध्यक्ष संदीप त्यागी निम्न मांगों को प्रमुखता से उठाया जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने उप जिलाधिकारी से कहा किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यूरिया व डीएपी की खरीद पर किसानों को लूटा जा रहा है बिना जरूरत वाली कीटनाशक दवाइयां जबरन उनको दी जा रही है अन्यथा उनको खाद देने से मना कर दिया जाता है तत्काल ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और छुट्टा पशु जो सड़कों पर घूम रहे हैं उनको आश्रय स्थल में पहुंचाया जाए ताकि किसान अपनी फसल को बचा बचा सके हस्तिनापुर बिजनौर को जोड़ने वाला भीमकुंड पुल से पूरी तरह से आवागमन बंद है जबकि हस्तिनापुर क्षेत्र के किसानों की जमीन नदी के उस पार भी है आज भी जान जोखिम में डालकर किसान नाव के रास्ते से जान जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं सरकारी कर्मचारी जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षक, बैंक कर्मचारी लगातार जान जोखिम में डाल रहे हैं लिंक रोड के निर्माण में घोर भ्रष्टाचार हुआ है जिसका उदाहरण पहली बारिश में रास्ता बह गया खादर क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त है किसानों की फसलें बर्बाद हुई है जिसको लेकर व्यापक स्तर पर सर्वे कराकर किसानों को तत्काल मुआवजा देने की जरूरत है

निम्नलिखित मांगों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, बाबा विक्रमजीत सिंह, हसनापुर विधानसभा प्रभारी जिला सचिव अनमोल कोरी, चौधरी रामबीर सिंह, राजीव चौधरी, लियाकत अली, बालकिशन शर्मा, भारत अग्रवाल, राहुल गुज्जर,जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी उपाध्यक्ष करन अग्रवाल, जिला सचिव कृष्ण शर्मा, संजय गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें ।

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

उत्तर प्रदेश का पहला स्टार्टअप फाउंडर्स राउंडटेबल

स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग की प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाना जरूरी है ताकि उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *