Breaking News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में DICCI यूपी चैप्टर कार्यालय का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में DICCI यूपी चैप्टर कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

– संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री डॉ मिलिंद कांबले ने किया उद्घाटन

– स्टेट प्रेसिडेंट (उत्तर प्रदेश चैप्टर ) मनीष वर्मा ने डीआईसीसीआई को बताया एसटी उद्यमियों का सशक्त केंद्र

– नेशनल वाइस प्रेसिडेंट संजीव डांगी ने आईआईएम से प्रशिक्षण की चर्चा की

– नॉर्थ इंडिया कॉर्डिनेटर कुंवर शशांक ने कहा एससी एसटी युवाओं का है अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान

भी

लखनऊ: एससी एसटी उद्यमियों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करने वाली संस्था डिक्की के कार्यालय की शुरुआत अब उत्तर प्रदेश में भी हो गई है । दिनांक 10 मार्च 2025 को कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिक्की के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री डॉ मिलिंद कांबले द्वारा लखनऊ में किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम के इस अवसर पर डिक्की के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव डांगी, उत्तर भारत समन्वयक श्री कुंवर शशांक, यूपी चैप्टर स्टेट प्रेसिडेंट श्री मनीष वर्मा, सभी चार जोनल उपाध्यक्ष, 18 कमिश्नर प्रमुख और 75 जिला समन्वयक उपस्थित थे।

22 प्रतिशत आबादी की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. कांबले

डिक्की के फाउंडर चेयरमैन डॉ. मिलिंद कांबले ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा, “22% आबादी के साथ, अर्थव्यवस्था में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है। यह कार्यालय एससी/एसटी उद्यमियों, विशेषकर महिलाओं के लिए समर्थन बढ़ाएगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के तहत प्रगतिशील नीतियों से लाभान्वित हों। साथ ही उन्होंने कहा युवा वर्ग विभिन्न सेक्टर के व्यापार में अपनी सहभागिता दे रहा है और डिक्की उन्हें प्रत्येक स्तर से व्यापार में प्रोत्साहित करेगा । लोन की सुविधा हेतु डिक्की के चार बैंकों के साथ एमओयू हैं। जिनमें वन विंडो सिस्टम के साथ लोन की सुविधा होगी । अब कागज फॉर्मेलिटी के लिए महीनों दौड़ने की जरूरत नहीं होगी ।”

मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्री डिक्की के यूपी चैप्टर के स्टेट प्रेसिडेंट श्री मनीष वर्मा ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार की मजबूत नीतियां और बाजार के अवसर उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ेंगे। यह कार्यालय उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

आईआईएम में युवाओं का प्रशिक्षण : संजीव डांगी

डिक्की के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट संजीव डांगी ने कहा कि डिक्की युवाओं को व्यापार में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सरकार की एमएसएमई मिनिस्ट्री, नेशनल एससी एसटी हब और सी आई आई के साथ मिलकर आई आई एम्स के अंदर बिजनेस एक्सीलेटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर रही है। जिसमें आईआईएम जम्मू में दो बैचों की शुरुआत भी हो चुकी है और तीसरा बैच आईआईएम बोधगया के साथ शुरू होने वाला है।

कम पूंजी वाले युवाओं को विशेष मार्गदर्शन: स्टेट प्रेसिडेंट यूपी चैप्टर मनीष

डिक्की के स्टेट प्रेसिडेंट (उत्तर प्रदेश चैप्टर) मनीष वर्मा ने कहा कि कम पूंजी में भी व्यापार करने के दृष्टिकोण से हम युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे । और उन्हें सरकारी सुविधाओं और सब्सिडी आदि के बारे में जागरूक करेंगे। जिससे युवा देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। और सरकार की 5 ट्रिलियन इकोनामी वाली अर्थव्यवस्था में योगदान देगा।

एससी एसटी वर्ग के उद्यमियों को सशक्त बनाने का केंद्र है डीआईसीसीआई

एससी एसटी भारत की कुल आबादी का 22 प्रतिशत हिस्सा है एवं देश की अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत बनाने में एससी एसटी वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में डीआईसीसीआई यूपी चैप्टर कार्यालय एससी/एसटी उद्यमियों को सशक्त बनाने, आर्थिक समावेशन में तेजी लाने और बाजार संबंधों को मजबूत करने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

About ATN-Editor

Check Also

टूल किट वितरण भोजन और भजन – के वी आई सी अध्यक्ष

लखनऊ के गांधी भवन सभागार, कैसरबाग में राज्य कार्यालय लखनऊ द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *