गत दिवस एक टीवी चैनल पर मौलाना साजिद रशीदी ने उत्तराखंड की बेटी व उत्तर प्रदेश की बहू डिंपल यादव पर बेहद अभद्र टिप्पणी की है जो की अत्यन्त निन्दनीय है | मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी मात्र एक महिला को अपमानित करने के उद्देश्य नहीं की गयी बल्कि पूरे समाज व सनातन धर्म से जुड़ी हुई प्रत्येक महिला को अपमानित करने का प्रयास किया है |
इस घटना की निंदा करते हुए आज सर्वजन हित पार्टी ने हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी पार्क में एक शांत विरोध प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा रोके जाने के कारण कार्यक्रम स्थल पर केवल सीमित संख्या में पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया | इस दौरान मुख्यमंत्री को सन्दर्भित ज्ञापन भी दिया गया |
पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश दूबे ने कहा कि यह घटना बेहद ही शर्मनाक व निन्दनीय हैं | इस घटना के बाद से पूरे सनातन समाज में रोष व्याप्त है |
आगे बात में उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाऐं समाज में लगातार हो रही हैं और कुछ विकृत मानसिकता के धर्म विरोधी तत्व इस तरह का कार्य करके हमारे सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं जो की कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |
इस दौरान पार्टी के राष्ट्र महासचिव ने कहा कि अखिलेश यादव को इस मामले में चुप नहीं रहना चाहिए, नहीं तो जनता के बीच सही संदेश नहीं जाएगा | उत्तर प्रदेश की महिलाओं में कहीं ना कहीं यह चिंता उत्पन्न हो रही है कि यदि अखिलेश यादव अपने पत्नी के सम्मान में कुछ नहीं बोल पा रहे हैं तो इस समाज की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे|
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ जी से यह आग्रह करने के लिए यहाँ आया हूँ कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मौलाना पर सख्त कार्यवाही करते हुए समाज को एक नजीर पेश करें | जिससे किसी भी गैर सनातनी की हिम्मत ना हो सके कि वह हमारे सनातन धर्म के ऊपर तीखी टिप्पणी कर सके | उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस तरह की कार्यवाही नहीं करती है, तो सनातनियों की आस्था उनके प्रति कमजोर हो जाएगी|
सर्वजन हित पार्टी के विषय में बात करते हुए राष्ट्र महासचिव ने बताया कि पार्टी का प्रथम उद्देश्य सनातन धर्म, महिला, समाज, गोवंश, हमारी परम्परा तथा समाज में सौहार्द का विकास करना है और यदि आवश्यकता पड़ती है तो सर्वजन हित पार्टी जमीन में उतरकर सनातन व महिला सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ेगी |
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पाण्डेय, प्रदेश संयोजक मृत्युंजय चौबे, प्रदेश सचिव अरुण दूबे, प्रदेश सचिव श्रीराम तिवारी, प्रदेश सचिव महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, प्रदेश प्रचार मंत्री राहुल दीक्षित, मीडिया प्रभारी आदित्य शुक्ला, जिला मंत्री ऋषिकेश तिवारी, जितेन्द्र गिरी, रामा वर्मा, मधु उपाध्याय, मुकेश विश्वकर्मा, सत्यम् दीक्षित, शिवम यादव, हर्ष, रवि, संचित दीक्षित, आर्यन शर्मा, राज सिंह, अमन सिंह, अंशु सिंह, रोनी चौहान, शिवा शर्मा, दीपक दीक्षित, हिमांशु दीक्षित, अंशु कुमार, हिमांशु कुमार, बबुआ आदि मौजूद रहे |