मेरठ । थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड पर दिनदहाड़े बदमाशों में न्यूरो सर्जन डॉक्टर विपुल कुमार त्यागी की क्लीनिक पर ताबडतोड और फायरिंग की महिला स्टाफ की कनपटी वर्तमान कर रखकर मेडिकल स्टोर के गले से 40 हजार की नगदी लूट ली सब्जी विक्रेता ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया उसके ऊपर फायरिंग झोंक कर बदमाश निकल गए सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची क्लीनिक की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी मेडिकल कैंपस में रहने वाले न्यूरोसर्जन डॉक्टर विपुल कुमार त्यागी कागढ़ रोड पर टिबकटू रेस्टोरेंट के सामने उनके क्लीनिक है उनकी पत्नी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है बुधवार को मरीजों की संख्या कम होने की वजह से 430 बजे डॉक्टर क्लीनिक से कर में सवार होकर घर के लिए निकल गए थे डॉक्टर के निकलने के 10 मिनट बाद ही बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए एक बदमाश बाइक पर क्लीनिक के बाहर खड़ा रहा जबकि दो बदमाश क्लीनिक के अंदर पहुंच गए एक ने हेलमंट लगा रखा था जबकि दूसरे के चेहरे पर मास्क लगा था बदमाशों ने क्लीनिक के अंदर मौजूद महिला स्टाफ उन्नति से डॉक्टर के बारे में जानकारी मांगी उन्नति ने बताया कि डॉक्टर घर निकल गए हैं अब कल मिलेंगे उसे समय मेडिकल स्टोर के अंदर महिला कर्मचारी मानी और दिनेश भी मौजूद थे बदमाशों ने स्टाफ के सामने तमंचा खोलकर गोली भारी उसके बाद दोनों महिला स्टाफ की कनपटी पर तमचा रख दिया उसके बाद मेडिकल स्टोर के गले से करीब ₹40 हजार की नगदी निकाल ली स्टाफ को जान से मारने की धमकी देकर फायरिंग कर दी फायरिंग की आवाज सुनकर क्लीनिक के बाहर से सब्जी विक्रेता अंदर दौड़कर आया उसने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया बदमाशों ने उसके ऊपर भी फायर कर दी उसके बाद भीड़ के बीच से कई राउंड फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए स्टाफ ने डॉक्टर को फोन कर मामले की जानकारी दी उसके बाद डॉक्टर ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी तभी थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना मौके पर पहुंचे उन्होंने क्लीनिक के अंदर से सीसीटीवी कब्जे में ले लिए हैं
रोहित सजवाण एसएसपी का कहना है डॉक्टर की क्लीनिक पर लूट की घटना में थाना और क्राइम ब्रांच की टीम को लगा दिया है बदमाश लूट करने आए थे या कोई दूसरी वजह है उसके बारे में जानकारी जुटा जा रही है सीसीटीवी से बदमाशों का पीछा किया जा रहा है जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा