Breaking News

मार्केट में धीमापन होने की वजह से कॉर्पाेरेट के पास एक लाख करोड़ रूपया वर्किंग कैपिटल के रूप में एडवांस है- पीएनबी एमडी एवं सीईओ

पंजाब नेशनल बैंक अपने मुनाफे पर लगातार कायम

वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 327.14 फीसदी बढ़कर 1756 करोड़

मार्केट में धीमापन होने की वजह से कॉर्पाेरेट के पास एक लाख करोड़ रूपया वर्किंग कैपिटल के रूप में एडवांस है लेकिन मार्केट में वह स्पीड नहीं आ रही है उसकी खास वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर की गतिविधियां है जैसे की रूस और यूक्रेन का युद्ध और उसके बाद ताजा मिडल ईस्ट में हो रहे युद्ध की वजह से भी बाजार पर असर पढ़ रहा है। यंे बातें वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तीमाही के परिणामों पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के एमडी एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने नई दिल्ली में कही।

श्री गोयल ने कहा कि चालू वित वर्ष की दूसरी तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर 327. 14 फीसदी की बढ़त दर्ज कर शुद्ध लाभ 1756 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। इसी अवधि में बैंक का परिचालन लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 11.67 फीसदी बढ़कर 6216 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय वर्ष दर वर्ष आधार पर 20 फीसदी बढ़ कर वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 9923 करोड़ रुपये हो गयी है।

प्रेसवार्ता के दौरान एनीटाइम द्वारा एक पेंशनरों के द्वारा द्वारा लोन के रूप में बढ़ोतरी क्या यह महंगाई को दर्शाती है इस सवाल के जवाब में श्री गोयल ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है वजह यह है कि अपने बच्चों को उपहार स्वरूप देने की चलन की वजह से ऐसा हो रहा है।
एक दूसरे सवाल में उनसे पूछा की भारतीय भारतीय रिजर्व बैंक ने आंकड़े पेश किए हैं कि पिछले 3 सालों में हमारी कुल जमा 22 लाख 80 हजार करोड़ से घटकर 13 लाख 76000 करोड़ रूपया रह गई है इसका क्या अर्थ समझा जाए इस पर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा साइन है कि लोग आपने पैसे को बाजार में ज्यादा ला रहे हैं जिससे बाजार का धीमापन कम हो जाएगा।
एक और सवाल जिसमें यह कि महंगे ब्याज दर से महगाई बड़ रही है तो इस सवाल के जवाब में पंजाब नेशनल बैंक के के सीएमडी ने कहा कि उच्चत्तम ब्याज दरों का दौरा अब रुक गया है अब ढलान की तरफ आना होगा लेकिन मिडिल ईस्ट में जो हो रही गतिविधियां है उससे थोड़ा बहुत असर अभी भी दिख सकता है

श्री गोयल ने कहा कि सितंबर 2023 को पीएनबी के सकल एनपीए (डीएनपीए) में वर्ष दर वर्ष आधार पर सुधार होकर यह 6.96 फीसदी रह गया है जोकि बीते साल सितंबर में 10.48 फीसदी था। शुद्ध एनपीए सितंबर 2023 में सुधर कर 1.47 फीसदी पर आ गया है।
सितंबर 2023 में बैंक का वैश्विक व्यवसाय वर्ष दर वर्ष आधार पर 11.26 फीसदी बढ़कर 2251631 करोड़ रुपये हो गया है जोकि बीते साल इसी अवधि में 2023713 करोड़ रुपये था। वैश्विक जमाराशियां सितंबर 23 में 9.75 फीसदी वर्ष दर वर्ष आधार पर बढ़कर 1309910 करोड़ रुपये हो गईं जबकि वैश्विक अग्रिम वर्ष दर वर्ष आधार पर 13.43 फीसदी बढ़कर 941721 करोड़ रुपये रहा है।
बचत खाते में जमाराशिया सितंबर 23 में बढ़कर 471238 करोड़ रुपये हो गयी जोकि सितंबर 22 में 451707 करोड़ रुपये थी। आवास ऋण वर्ष दर वर्ष आधार पर 13.7 फीसदी बढ़कर 87430 करोड़ रुपये जबकि वाहन ऋण 28.3 फीसदी बढ़कर 18010 करोड़ रुपये हो गया है। वैयक्तिक ऋणों में वर्ष दर वर्ष आझार पर 39 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 19868 करोड़ रुपये हो गया है। कृषि क्षेत्र को अग्रिम में 4.49 फीसदी व एमएसएमई क्षेत्र को अग्रिमों में 6.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है।

प्रेसवर्ता के दौरान पीएनबी के कार्यकारी निदेशक कल्याण कुमार, बिनोद कुमार, एम परमशिवम, और श्री विभू पी महापात्रा भी मौजूद रहे।।

About ATN-Editor

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू किया डिजिटल रुपी एप्लीकेशन में एक्सेसिबिलिटी फीचर

  लखनऊ: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) एप्लीकेशन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *