सहारा हास्पिटल में निःशुल्क आईवीएफ शिविर 25 जुलाई को
ATN-Editor July 16, 2023 हेल्थ 153 Views
विश्व आईवीएफ दिवस पर 25 जुलाई को सहारा हास्पिटल गोमतीनगर लखनऊ में निरूशुल्क आईवीएफ शिविर लगाया जाएगा, इसमें निःशुल्क परामर्श सहारा हॉस्पिटल की हेड इनफर्टिलिटी एंड आईं वी एफ की एक्सपर्ट डॉक्टर ऋचा गंगवार द्वारा दिया जाएगा और साथ ही मुफ्त अल्ट्रासाउंड और मुफ्त सीमेन एनालिसिस की भी सुविधा दी जाएगी। शिविर प्रात 9 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा।
डॉक्टर गंगवार ने बताया कि इसमें पंजीकरण कराने पर आईवीएफ पैकेज में 51000 रुपये की छूट भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सहारा आई वी एफ की लैब अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है जिससे परिणाम की सफलता बहुत बढ़ जाती है।बलाक्ड ट्यूब अंडा नहीं बनना, पी सी ओ डी मरीज, शून्य व कम शुक्राणु, ए एम एच में कभी, बार-बार असफल आई वी एफ/आई यूआई मरीज इस शिविर के सुनहरे अवसर का लाभ ले सकते हैं।
सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह ने बताया कि सहारा आई वी एफ सेंटर में गर्भधारण से डिलीवरी तक तथा सम्पूर्ण एनआईसीयू की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। अब सहारा हॉस्पिटल के सहारा आई वी एफ सेंटर में अब मां बनने का सपना साकार हो सकता है। संतान का सुख पाने का सपना देखने वाले दंपतियों से यह अपील है इस शिविर की सेवाओं का लाभ उठाएं।
शिविर की अधिक जानकारी के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नम्बर-0522-6780001/0002, 7379778827 एवं 9 बजे से 5 बजे तक 0522-6782146 पर सम्पर्क किया जा सकता है।