बिहार के गया में स्टॉक होल्डर कंसल्टेशन के तहत उद्यमी और एमएसएमई मंत्रालय के बीच संवाद हुआ जिसमें हितधारकों के साथ योजनाओं परियोजनाओं के साथ प्रौद्योगिकी विस्तार पर चर्चा हुई।
डिफेंस क्षेत्र में असीम संभावनाओं के साथ समृद्धि एमएसएमई पोर्टल के माध्यम से खरीद योजना को पर भी फोकस किया गया।
एमओएमएसएमई मंत्रालय के अपर महानिदेशक आरके राय ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहां की टेक्नोलॉजी सेंटर से ट्रेनिंग और एमएसएमई को टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मिंग के साथ-साथ सॉल्यूशन का भी काम आसान हो जाएगा ।
ग्रांट थार्नटन भारत के कार्यपालक निदेशक देव कुमार ने बताया कि देश में 33 टूल रूम या यू कह सकते कि टेक्नोलॉजी सेंटर बने हुए हैं 20 केंद्र और खुलने हैं जिसमें से गया भी एक है यहां पर इंजीनियरिंग को लेकर काफी असीम संभावनाएं हैं डिफेंस का बड़ा सेक्टर होने से इंजीनियरिंग की यहां पर भारी मांग है ।
औद्योगिक विभाग के परियोजना प्रमुख अभिषेक आनंद ने टेक्नोलॉजी सेंटर के खुलने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग में बहुत बदलाव आयेगा जो बाजार की जरूरत है । आईआरसीओएन के उपमहाप्रबंधक जे के मोर्या ने कहा कि टेक्नोलॉजी सेंटर के बनने से नई राहें खुलेंगी।
कार्यक्रम का संचालन ग्रांट थार्नटन भारत के बिजनेस एनालिस्ट नीतू और मोहम्मद ज़फ़र ने किया
कार्यशाला में शिक्षा विभाग शिक्षाविद छात्र एफपीओ औद्योगिक विकास के अधिकारी उद्यमी सहित 100 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।