Breaking News

बिजनेस सिम्युलेशन पर तकनीकी उन्नति के माध्यम से कैसे बढ़ाएं मैनेजमेंट कौशल

*सीसिम बिजनेस सिम्युलेशन ओर से आयोजित सिम्युलेशन र्कशॉप में एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के छात्रों ने सीखा ‘बिजनेस सिम्युलेशन पर तकनीकी उन्नति’ के माध्यम से कैसे बढ़ाएं मैनेजमेंट कौशल*

बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज सीसिम बिजनेस सिम्युलेशन कंपनी की ओर से एक सिम्युलेशन वर्कशॉप आयोजित हुआ। इस वर्कशॉप का विषय था “बिजनेस सिम्युलेशन पर तकनीकी उन्नति”, जिसमें एमबीए, ई एमबीए और बीएफएसआई के २०० छात्र शामिल थे। इस दिन के वर्कशॉप में कंपनी के उप निदेशक राम बी आर और प्रबंध निदेशक वरुण पाटिल भी शामिल थे। इस वर्कशॉप में छात्रों को 10-15 के पायलट कंपनी ग्रुप्स बनाए गए और प्रत्येक ग्रुप का एक लीडर चुना गया। सभी ग्रुप्स से एक-एक कंपनी का नाम बनाया गया। फिर सेसिम द्वारा दिए गए कुछ सामग्री से सभी ग्रुप्स को एक पुल बनाना था। इस क्रियाकलाप में बच्चों ने सीखा कैसे मैनेजमेंट करना है, टीम में कैसे काम करना है, जिससे टीम वपरक की प्रवति विकसहित हो तकनिकी ज्ञान में भी वर्दी हो और सभी प्रकार के मैनेजमेंट काम कैसे करते हैं। वर्कशॉप के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. डी. पी. सिंह ने बच्चों को बधाई दी और उन्हें प्रेरित किया कैसे मैनेजमेंट कौशल को बढ़ावा देना है। संस्थान के चेयरमैन माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान जी ने भी बच्चों को सिम्युलेशन वर्कशॉप के लिये प्रेरित किया और साथ ही उन्हें मार्गदर्शन किया कैसे वे मैनेजमेंट कौशल का उपयोग करके कॉर्पोरेट विश्व में बेहतर ढंग से काम करें।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

मानसिक चिकित्सा तक सबकी पहुंच

  नवयुग कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की अभिव्यक्ति संस्था और मिशन शक्ति के संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *