Breaking News

आयातित सोना तस्करी के सोने से 20 प्रतिशत मंहगा होता है-एआईजेजीएफ प्रेदश अध्यक्ष

सोने चांदी के घटते बढ़ते भाव की चिंता छोड़ अपनी पूंजी को हेजिंग से व्यवस्थित रखिए एमसीएक्स
ज्वैलरी ब्लॉक इंश्योरेंस ज्वैलर्स के लिए जरूरी, किसी भी जोखिम से बचने के लिए सभी ज्वैलर्स अवश्य कराएं-एआईजेजीएफ
मुख्य अतिथि नंदेश सिंह ने नई वेबसाइट भी लांच की
बड़े ज्वैलर्स भ्रामक विज्ञापन दे कर व्यापार को न करें प्रभावित, होगी कार्यवाही
नया लोगो राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने लांच किया


पूजा श्रीवास्तव

सोने के आयात पर 12.30 फ़ीसदी कस्टम ड्यूटी 2.5 फ़ीसदी सेस 3 फ़ीसदी जीएसटी जो की 18 फ़ीसदी हो जाता है जिसकी वजह से तस्करी किया हुआ सोना आयत सोने से 18 से 20 फ़ीसदी सस्ता हो जाता है जिसकी वजह से लोग तस्करी की तरफ मुड़ जाते हैं। है। यें बातें एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नेशनल ज्वैलर्स मीट में ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने कृष्ण नगर स्थित निजी होटल में कही।

उन्होंने कहा कि सरकार को तस्करी रोकने के लिए आयात शुल्क में भारी भरकम कमी करते हुए ना के बराबर रखना चाहिए लेकिन सरकार इसको विलसता का प्रतीक मानते हुए भारी भरकम टैक्स लग रही है जो कि सरासर गलत है सोना हमारे देश की सभ्यता और पहचान है जिस तरह सड़क पर एक झाड़ू लगाने वाली महिला गले में मंगलसूत्र पैरों में बिछिया पहने रहती है यह भारत दर्शन करती

 

समारोह का आरंभ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा और राष्ट्रीय महासचिव नितिन केडिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सागर केसरवानी के साथ देश भर के विभिन्न प्रदेशों से पधारे सभी प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ विधिवत दीप प्रज्वलन व राष्ट्रीय गान कर के किया।
कार्यक्रम में देश भर के सभी प्रमुख प्रदेशों से पधारे ज्वैलरी उद्योग के प्रतिनिधियों और उद्योग से जुड़े सभी प्रमुख विभागो के प्रतिनिधियों का परिचय कराया गया और उन्हें मोमेंटो प्रदान कर और शाल ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मध्य आयोजित प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा, राष्ट्रीय महामंत्री नितिन केडिया जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सागर केसरवानी व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा एवं प्रदेश संयोजक विनोद महेशवारी ने बताया की आभूषण उद्योग के भीतर नेटवर्किंग, सिक्योरिटी, भारतीय मानक ब्यूरो, सर्राफा व्यापार को आधुनिक तरीके से बढ़ाने के तरीकों पर विधिवत चर्चा की गयी।
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के प्रतिनिधि ने बताया की गोल्ड मेटल लोन अब सिर्फ बड़े ज्वैलर्स की विषय वस्तु नही है। सरकार की नई नीतियों से कीमती धातुओं का व्यापार करने वाले छोटे और मंझोले ज्वैलर्स भी कुछ छोटी औपचारिकताएं पूरी कर इसका लाभ उठा सकते हैं और अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं।

देश के सबसे बड़े कमोडिटी समूह एससीएक्स से आए अमरपल सिंह ने बाजार में सोने चांदी के अत्यधिक घटते बढ़ते भाव में अपनी पूंजी को हेजिंग के माध्यम से कैसे सिक्योर रक्खा जा सकता है इसके तौर तरीके और परिणामों से परिचय कराया।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम झा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर व्यापारियों को धारा 411और 412 से बचाव के उपाय और देश के कुछ बड़े ज्वैलर्स समूहों द्वारा भ्रमित विज्ञापन दे कर व्यापार को प्रभावित किए पर चर्चा करते हुए कहा की भ्रमित विज्ञापन द्वारा उपभोक्ताओं को भ्रमित करने वाली संस्थाओं को चिन्हित करें नए कानून में इसके खिलाफ कठोर प्रावधान हैं, बीते दिनों ही पतांजली जैसी दिग्गज संस्था पर कार्यवाही की गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने कहा की संस्था भविष्य में इन भ्रामक विज्ञापनों को संज्ञान में ले कर कानूनी कार्यवाही करेगी । संस्था देश के छोटे मांझोले व्यापारियों के हितों के लिए प्रतिब्रद्ध है।
डिजिटल मार्केटिंग की तृप्ति पांडे और नेकी आर्ट से पधारे किसान ओमर ने कहा की भविष्य का व्यापार डिजिटलीकरण होना तय है। हर व्यापार की तरह ज्वैलरी व्यापार का भी भविष्य में डिजिटलीकरण होना भविष्य की मांग है इससे देश में ज्वैलरी व्यापार भी बढ़ेगा। उन्होंने व्यापारियों को व्यापार को डिजिटल करने के तौर तरीके भी सिखाए।

समारोह के मुख्य अतिथि कस्टम विभाग से आईआरएस नंदेश सिंह ने सोने चांदी में सीमा शुल्क संबंधित कानून जानकारी सर्राफा व्यापारियो के साथ साझा की
राष्ट्रीय संगठन मंत्री- मनींद्र सोनी, प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा, प्रदेश संयोजक विनोद महेश्वरी, प्रदेश महामंत्री राजेश सोनी, दिल्ली से बिमल मेहता, राकेश मालिक मध्य प्रदेश से संतोष सर्राफ, बिहार अध्यक्ष अशोक वर्मा, महाराष्ट्र से श्याम शुक्ला, लक्ष्मी नारायण वर्मा, पंजाब से शशि कमल, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सागर केसरवानी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री मणीन्द्र सोनी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

About ATN-Editor

Check Also

नौमान सिद्दीकी बने यूपी टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

  लखनऊ।  बिजनौर जिले के नौमान अली सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन का प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *