*हमें समाज सेवा के कार्यों में अधिकाधिक आना होगा- डॉ. दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद*
लखनऊ। श्री राम सेवा मंडल द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क एसी शवपेटिका सेवा का लोकार्पण राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने आज चौक स्थित कुड़िया घाट में किया। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा- “कि हमें समाज सेवा के कार्य में अधिकाधिक आगे आना होगा तभी समाज का उत्थान होगा।”
संस्था के अध्यक्ष श्री प्रदीप मेहरोत्रा ने बताया कि इन शव पेटिकाओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि संस्था 34 वर्षों से निर्धन कन्या विवाह सहायता, नारायण सेवा (मेडिकल कॉलेज में भोजन वितरण), छात्रवृत्ति वितरण, शीतल जल वितरण आदि अनेक कार्य लगातार कर रही है।
इस अवसर पर अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’ ने महिला टॉयलेट बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में के.के. सिंह (पूर्व महामंत्री एसबीआईएसए), श्री राम सेवा मंडल के पदाधिकारीगण तथा अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे