Breaking News

लखनऊ जीपीओ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


 

विवेक कुमार दक्ष, पोस्टमास्टर जनरल,लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र एवं आनंद कुमार सिंह, डाक निदेशक सेवाएँ ने   किया ध्वजारोहण

 

 

 

लखनऊ जीपीओ  में 15 अगस्त, 2023  को 77 वां  स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र  विवेक कुमार दक्ष एवं डाक निदेशक सेवाएँ आनंद कुमार सिंह द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की धुनों के बीच जहाँ देश प्रेम संबंधी नारे लगाये गए, वहीं तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

 

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह स्वतन्त्रता दिवस विशेष रहा  पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र  ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की थीम है “राष्ट्र सर्वाेपरी” और यह आजादी हमें दीर्घकालीन संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान से मिली है, अतरू हमें इस आजादी की कीमत को पहचानते हुए इसे अक्षुण्ण रखना होगा व आपसी एकता बनाए रखनी होगी।

 

इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी सहित डिप्टी चीफ़ पोस्टमास्टर  राजेश कुमार, इंचार्ज (बीएनपीएल) एस. के. अवस्थी, एएसआरएम हेमलता, परिवाद निरीक्षक प्रियंका श्रीवास्तव समेत तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों उपस्थित रहे।

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *