Breaking News

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक ने अपने ग्राहकों बेहतर अनुभव (मेरा नाम मेरा खाता )-अजय कु श्रीवास्तव

लखनऊ सर्किल में 11 नई शाखाएं खुली


ग्राहकों के लिए 444-दिन की जमा पर अधिकतम ब्याज-दर का ऑफर

पूजा श्रीवास्तव

 

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक ने अपने ग्राहकों को निर्बाध बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए मेरा नाम मेरा खाता और खाता पोर्टेबिलिटी जैसी कई नवीन योजनाएं शुरू की हैं। यें बातें 11 नई शाखाओं वर्चुअली उद्घाटन करते हुए इण्डियन ओवरसीज़ बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कहीं।

उन्होने बताया कि बैंक खाते के 15 डिजिट को याद रखना बढ़ा मुश्किल काम होता है इसको हमने आसान बनाते हुए अपने नाम के साथ अंकोें को जोड़ कर बना लेने को मेरा नाम मेरा खाता कहा जाता है।
श्री अजय ने बताया कि जैसे अजय001 या दशानन007 इस तरह से अपने बैंक से सभी तरह की सेवाएं शाखा और इंटरनेट बैंकिंग दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते है।

प्रबंध निदेशक व सीईओ ने बताय कि साल 2024 इण्डियन ओवरसीज़ बैंक (आइओबी) ने तेलीबाग, अयोध्या, बलरामपुर, ललितपुर, सुगामऊ, बांदा, बिजनौर रोड, दुबग्गा, कल्याणपुर कानपुर, मोहनलालगंज, विराजखंड गोमतीनगर में 11 नई शाखाएँ खोलीं, जिनमें भौतिक रूप से दो शाखाओं तथा नौ अन्य शाखा हैं।

उन्होने बताया कि यह शाखाओं का विस्तार आने वाले दो वर्षों में पूरे उत्तर प्रदेश में 100 शाखाएँ खोलने की बैंक की योजना के अनुरूप है ।

प्रबंध निदेशक व सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “हम उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा करने और राज्य के वित्तीय समावेशन एजेंडे का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लखनऊ भर में इन नई शाखाओं के खुलने से क्षेत्र में आइओबीकी कुल शाखा संख्या 81हो गई है । ये शाखाएँ स्थानीय समुदायों की बढ़ती बैंकिंग जरूरतों को पूरा करेंगी, जमा, ऋण, प्रेषण और बीमा सहित उत्पादों व सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला की पेशकश करेंगी।“ अब बैंक की पूरे भारत में 3,264शाखाएँ और उत्तर प्रदेश में 231शाखाएँ हैं।


अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी और आकर्षक वित्तीय उत्पाद प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए, सभी बैंकों के बीच 444 दिनों की जमा पर सबसे अधिक ब्याज दर की पेशकश भी कर रहा है। बैंक ने अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए चालू वित्तीय वर्ष में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
अपनी भौतिक उपस्थिति को बढ़ाने के अलावा, आइओबीअपनी डिजिटल पेशकशों को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है

इस मौके पर इण्डियन ओवरसीज़ बैंक के महाप्रबधंक संजय किशोर और मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ पूर्ण चंद्र शतपथी समेत बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

About ATN-Editor

Check Also

यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का उदघाटन

    यूईआई ग्लोबल एजुकेशन ने लखनऊ में यूईआई 2024 (यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *