Breaking News

कौशल आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम -महानिरीक्षक आर पी एस एफ

रेलवे सुरक्षा विशेष बल , 3वाहिनी, लखनऊ में संपन्न हुआ महिलाओं का कौशल दीक्षांत समारोह

रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आर.पी. एस. एफ.) , तृतीय वाहिनी , लखनऊ व कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर , लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में वाहिनी परिसर में निवास करने वाले सुरक्षा कर्मियों के महिला परिवारीजनों हेतु कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत 105 दिवसीय असिटेंट ड्रेस मेकर एवं ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण में सफल 40 महिलाओं को मुख्य अतिथि सुमति शांडिल्य, महानिरीक्षक , रेलवे सुरक्षा विशेष बल , नई दिल्ली ने प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने तृतीय वाहिनी आर.पी.एस.एफ.की इस पहल का स्वागत किया और जन शिक्षण संस्थान व इसकी सहयोगी देवी फाउंडेशन के गुणवत्तापरक प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में हुनर प्राप्त कर अपने रिक्त समय का सदुपयोग करें जिससे उनका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही साथ ही वे इस कार्य से आर्थिक रूप से और अधिक सबल बन सकेंगी इसीलिए इस कार्यक्रम का नाम ही मिशन सबला रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अन्य वाहिनियों और आर पी एफ के प्रखण्डों में भी संचालित करवाने का व्यापक प्रयास किया जायेगा।
आर.पी.एस. एफ. के कमान अधिकारी के सेंथिल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वाहिनी के कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य अनेक लाभकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अपना उदबोधन दिया।
कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं द्वारा प्राप्त हुनर से संबधित उदपादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अतिथिओं ने उनके कौशल की सराहना भी की।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इन महिलाओं को उच्च कोटि निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ ही भारत सरकार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिससे उनमें भी स्वावलंबन की भावना जागृत हो और देश का कौशल भारत, कुशल भारत, समृद्ध भारत का सपना साकार हो सके । साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी प्रदान करने की योजना है ताकि वे तकनीकी रूप से भी दक्ष हो सकें।
आर पी एफ के उपमहानिरीक्षक सहित अन्य राज्यों के कमान अधिकारियों ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
देवी फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक अविनाश मिश्रा ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यक्रमो के सम्बंध में विस्तार से बताया । कार्यकम का मुख्य रूप से समन्वयन ,संचालन व आभार आरपीएसएफ के सैन्य सहायक मोहम्मद असलम ने किया ।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल ,वाहिनी के अधिकारी कर्मचारी व महिला परिजनों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Check Also

वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर जताई गहरी चिंता

  पसमांदा मुस्लिम समाज ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर जताई गहरी चिंता, जेपीसी अध्यक्ष को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *