Breaking News

इण्यिा पोस्ट पेंमेंट्स बैंक ग्रामीण एवं शहरी दोनों में बदलाव लाया-पीएमजी के के यादव

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने मनाई पाँचवीं वर्षगांठ, 1-15 सितम्बर तक विशेष जन सुरक्षा अभियान

निलेश मिश्र

डाक विभाग के उपक्रम रूप में स्थापित इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पाँच वर्षों के अपने सफर में ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ को प्रोत्साहित करते हुए तमाम नए आयाम स्थापित किये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल इण्डिया के क्षेत्र में आज इसकी अहम् भूमिका है। यें बातें वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को इसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुँचाया जा रहा है।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है।

 

कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में वर्तमान में 8.12 लाख आईपीपीबी खाते संचालित हैं, जिनमें 1.12 लाख प्रीमियम खाते हैं। वहीं आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 18.25 लाख लोगों को घर बैठे 6.20 अरब रूपये का भुगतान किया गया। आईपीपीबी के द्वारा घर बैठे 12.18 लाख व्यक्तियों का आधार नामांकन और अपडेशन किया गया। जनरल इंश्योरेंस के तहत 42.23 लाख रूपये का प्रीमियम अर्जित किया गय आईपीपीबी वाराणसी रीजन के चीफ मैनेजर श्री बृज किशोर ने कहा कि डाक विभाग के विस्तृत एवं मजबूत नेटवर्क के माध्यम से आईपीपीबी अपने ग्राहकों को व्यापक वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, आईपीपीबी वाराणसी रीजन के चीफ मैनेजर बृज किशोर, सीनियर मैनेजर सुबलेश सिंह, डाक निरीक्षक श्रीकान्त पाल, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा, विवेक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

 

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

नागर विमानन पैसेंजर असिस्टेंस कंट्रोल रूम में 03 से 28 दिसंबर, 2025 तक 13,000 शिकायतों का समाधान

परिचालन में बाधा के दौरान यात्रियों को सीधे सहायता देने के लिए 500 से अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *