Breaking News

जीतू यादव ने दाखिल किया महामंत्री पद के लिए अपना नामांकन पत्र

लखनऊ। लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु पूर्व महामंत्री एडवोकेट जितेंद्र सिंह यादव जीतू ने एक पर पुनः महामंत्री पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अधिवक्ताओं के डायल 100 कहे जाने वाले जीतू यादव ने सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ अपना नामांकन पत्र बार एसोसिएशन में दाखिल किया।

जीतू यादव ने नामांकन करने के बाद कहा कि अधिवक्ताओं के लिए मैं सदा समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा। अधिवक्ताओं के स्नेह से मैं यह चुनाव जरूर जीतूंगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री इंतजार आब्दी बॉबी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एड संजीव पांडेय, एड राकेश मेहता, शिया कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष एड अनुराग यादव, एड परवेज अहमद, एड जफर आदि मौजूद रहें।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

  s   उन्नत केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी और घरेलू क्षमता प्रविष्टि तिथि: 12 DEC …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *