Breaking News

केंद्रीय विद्यालय की खिलाड़ी श्रावणी का किया सम्मान

वर्धा, । महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय की ताइक्वांडो की खिलाड़ी श्रावणी चुटे को सम्मानित किया गया। कक्षा 9वीं की छात्रा श्रावणी चुटे ने गत वर्ष नवंबर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 52वें राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता गांधीनगर, अहमदाबाद में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में श्रावणी चुटे ने ताइक्वांडो में द्वितीय स्थान के साथ रजत पदक व रुपये आठ हजार का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य संध्या निमजे ने श्रावणी के साथ अन्य प्रतिभागियों को खेल में सफलता के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमरेश कुमार शुक्ला ने ताइक्वांडो खेल व केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्रतिभागी के साथ उनके माता-पिता का भी सम्मान किया गया। श्रावणी की इस उपलब्धि पर उनकी के माता शिल्पा एवं पिता संजय चुटे ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

आईएसएमपी का 7वां अधिवेशन कीर्तिमान हुआ सम्पन्न

पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवियों को किया सम्मानित इंटलेक्चुअल सोसायटी ऑफ मीडिया प्रमोटर्स (आयएसएमपी) का सातवां वार्षिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *