गुरुद्वारा आलम बाग में खालसा साजनां दिवस मनाया गया. दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चों व भाई सतबीर सिंह जी ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया. हेड ग्रंथी जी ने बैसाखी पर खालसा साजनां दिवस पर इतिहास बता कर संगत का ज्ञान वर्धन किया l
विशेष रूप से सिक्खी बाना बच्चों का हुआ. जिसमें बच्चों ने सिक्खी वेश भूषा पहन कर आए. प्रथम पुरस्कार 1100 रूपये मनजीत सिंह 2nd पुरस्कार 500 सिमरन kaur और 3rd पुरस्कार वीर सिंह व 19 बचों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम में निर्मल सिंह. रतपालसिंह हरजीतसिंह त्रिलोकसिंह परविनदरसिंह इक़बालसिंह. परमजीतसिंह चरणजीत सिंह अन्य कमेटी क सदस्य ने हिस्सा लिया l
