लघु उद्योग भारती और आईआईटीआर, लखनऊ ने संयुक्त रूप से “100 दिन, 100 तकनीकी हस्तांतरण” कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री ओपी गुप्ता, राज्य सचिव श्री भरत ठढ़, श्रीमती रीता मित्तल, श्री केशव माथुर, श्री सुमित मित्तल, श्री रितेश श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, श्री अनुज सहनी, श्रीमती आरती सहगल सहित लघु उद्योग भारती के कई सदस्य उपस्थित रहे।
आईआईटीआर के विशेषज्ञों ने तकनीकी जानकारी से भरपूर सत्र आयोजित किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग जगत को नवीन तकनीक से परिचित कराना और औद्योगिक विकास में सहयोग करना था।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव श्री ओपी गुप्ता ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2030 तक तीन गुना औद्योगिक विकास हासिल करना है। इसके लिए नवीन तकनीक की जानकारी और इसके अनुप्रयोग आवश्यक हैं।”
श्री रितेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती ने कहा, “यह कार्यक्रम उद्योग जगत को नवीन तकनीक की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपनी युवा पीढ़ी को तकनीकी जानकारी से लैस करना होगा ताकि वे औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। हम लघु उद्योग भारती के माध्यम से उद्योग जगत को नवीन तकनीक से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस कार्यक्रम के माध्यम से लघु उद्योग भारती और आईआईटीआर ने उद्योग जगत को नवीन तकनीक से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।