Breaking News

सहकारी संस्थाओं में ‘लोक भारती’ की हरीशंकरी पौधारोपण पहल*

*डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने 21 अगस्त को वृहद अभियान में सहकारी संस्थाओं को शामिल होने का किया आह्वान*

नदिगांव(जालौन)पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने के उद्देश्य से नदीगांव ब्लॉक स्थित बहुउदेशीय क्षेत्रीय सहकारी समिति लि (बी पैक्स)परिसर में आज ‘हरीशंकरी’ पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ उत्तर प्रदेश शासन के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने पौधारोपण कर किया।‘हरीशंकरी’ परंपरा के अंतर्गत एक साथ तीन पवित्र एवं पर्यावरण हितैषी वृक्ष बरगद, पीपल और नीम का रोपड किया जाता हैं। बरगद और पीपल लंबे समय तक ऑक्सीजन के भंडार बने रहते हैं, जबकि नीम अपने औषधीय गुणों से पर्यावरण को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाता है। उन्होंने लोक भारती’ की हरीशंकरी पहल के तहत आगामी 21 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले वृहद पौधारोपण अभियान में सहकारी समितियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने कहा, “पेड़-पौधों का रोपण केवल आज के लिए नहीं, बल्कि आने वाले कल के लिए एक निवेश है। हरीशंकरी परंपरा हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण का मार्ग प्रशस्त करती है।”सद्भावना विकास समिति के अध्यक्ष जगपाल यादव ने कहा, “पर्यावरण की रक्षा हर नागरिक का दायित्व है। ऐसे अभियानों से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित होगी। हमें मिलकर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना होगा।”

इस अवसर पर मुख्य रूप से सहकारी समिति के सचिव दौलत सिंह परिहार, पूर्व अध्यक्ष जयचंद सिंह यादव, योगेंद्र सिंह गुर्जर, गजेंद्र सिंह, प्रहलाद कुमार प्रजापति एवं प्रदीप कुमार सहित नरेश कुमार शिव सिंह योगेन्द्र दोहरे विक्रम कुशवाहा सहित सहकारी समितियों के पदाधिकारि उपस्थित रहे। है

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

उत्तर प्रदेश में पंचायतों का विकास

एनी टाइम न्यूज नेटवर्क। पंचायत राज्य का विषय है और पंचायती राज मंत्रालय पंचायती राज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *