Breaking News

लखनऊ के उद्योग जगत ने जिलाधिकारी को सौंप5000 कंबल, वितरण के लिए 

 

निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड एवं शीत लहर से बचाव के लिए प्रशासन के प्रस्ताव पर आई आई ए लखनऊ चैप्टर एवं लायंस क्लब विश्वास डिस्ट्रिक्ट 321-बी -1 लखनऊ द्वरा  जिलाधिकारी लखनऊ की गरिमा में उपस्थिति में 3000 कंबल वितरण हेतु हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। तथा 2000 कंबलों का वितरण जिलाधिकारी महोदय द्वारा आई आई ए लखनऊ चैप्टर कार्यालय डीआईसी भवन, इंडस्ट्रियल इस्टेट तालकटोरा, लखनऊ में संपन्न हुआ है।

आई आई आई ए लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन विकास खन्ना, नेशनल वाइस प्रेसीडेंट सूर्य प्रकाश हवेलिया, डिवीज़नल चेयरमैन राजीव बंसल, सेक्रेटरी राजीव जैन, ट्रेजरर आशीष कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन वैभव अग्रवाल, एवं  मोहित बंसल, लायंस क्लब विश्वास डिस्ट्रिक्ट 321-B-1 लखनऊ के चेयरपर्सन एक्टिविटी मुकेश जैन एवं लायंस क्लब विश्वास डिस्ट्रिक्ट 321-B-1 प्रेसिडेंट सतीश अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के सी एस आर से संबंधित कार्यक्रम आई आई ए एवं लायंस क्लब विश्वास डिस्ट्रिक्ट 321-B-1 लखनऊ द्वारा समय-समय पर किए जाते रहे हैं जिससे आई आई ए एवं लायंस क्लब की सामाजिक कार्यों में भी भूमिका निरंतर बनी रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारीको के अतिरिक्त , मनोज कुमार चौरसिया उपायुक्त उद्योग ,जिला उद्योग केंद्र लखनऊ, सदर तहसील तहसीलदार लखनऊ जय प्रकाश सिंह, एवं तालकटोरा इंडस्ट्रियल एस्टेट इंडस्ट्रीज ओनर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहम्मद यूनुस सिद्दीकी तथा अखिल भारती उद्योग व्यापार मण्डल ,अध्यक्ष संदीप बंसल, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

सिद्दीक फ़ैज़-ए-आम इण्टर कॉलेज, कानपुर का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

  कानपुर, (दिनांक) — सिद्दीक फ़ैज़-ए-आम इण्टर कॉलेज, कानपुर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता Annual Sports …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *