Breaking News

लखनऊ में लग्जरी इपॉक्सी फर्निचर ब्रांड ‘लग्जरवुड’ का पहला शोरूम लॉन्च

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क इपॉक्सी फर्निचर की दुनिया में प्रीमियम डिज़ाइन, आधुनिक तकनीक और भारतीय कारीगरी का अनूठा संगम प्रस्तुत करने वाले ब्रांड ‘लग्जरवुड’ ने राजधानी लखनऊ में अपने पहले शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। गोमतीनगर विस्तार स्थित इस अत्याधुनिक शोरूम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ जी द्वारा किया गया।

यह शोरूम लखनऊ के फर्निचर बाजार में एक नया अध्याय जोड़ते हुए इपॉक्सी तकनीक से निर्मित लक्ज़री और कस्टम-मेड फर्निचर की व्यापक श्रृंखला प्रस्तुत करता है। शोरूम में इपॉक्सी डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, कॉन्फ्रेंस एवं ऑफिस फर्निचर, एक्सक्लूसिव वुडन फर्निचर तथा आधुनिक इंटीरियर के अनुरूप विशेष डिज़ाइन प्रदर्शित किए गए हैं। प्राकृतिक लकड़ी की सुंदरता और इपॉक्सी आर्ट का रचनात्मक संयोजन लग्जरवुड को पारंपरिक फर्निचर ब्रांड्स से अलग पहचान देता है।

उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता जी ने शोरूम का अवलोकन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य को औद्योगिक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के समीप फॉक्सकॉन सहित चार बड़ी कंपनियों द्वारा सेमीकंडक्टर फैब जैसे अत्याधुनिक उत्पादों के निर्माण में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे न केवल भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि लग्जरवुड जैसे नवाचार आधारित ब्रांड स्थानीय कारीगरों, डिज़ाइनर्स और युवाओं के लिए नए अवसर खोलते हैं और लखनऊ को डिज़ाइन एवं व्यापार का नया हब बनाने में सहायक हैं।

लग्जरवुड के संस्थापक एवं लखनऊ निवासी अमिताभ जौहरी ने बताया कि ब्रांड का उद्देश्य लखनऊ से शुरुआत कर प्रदेश और देशभर में इपॉक्सी फर्निचर को एक नई, आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि लग्जरवुड के उत्पाद गुणवत्ता, मजबूती और फिनिश के मामले में किसी भी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड से कम नहीं हैं। ग्राहकों की आवश्यकता और पसंद के अनुसार पूरी तरह कस्टमाइज़्ड फर्निचर उपलब्ध कराना ब्रांड की प्रमुख विशेषता है।

श्री जौहरी ने यह भी बताया कि भारत में इपॉक्सी फर्निचर की उत्पादन लागत अन्य देशों की तुलना में कम है, जबकि इसकी गुणवत्ता और डिज़ाइन वैश्विक मानकों के अनुरूप है। इसी वजह से भविष्य में लग्जरवुड के उत्पादों के निर्यात की व्यापक संभावनाएँ हैं। आने वाले समय में ब्रांड अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में कदम बढ़ाएगा, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में आर्क-एन-डिज़ाइन के प्रमुख आर्किटेक्ट  अशोक कुमार, लखनऊ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट प्रशांत पाल सिंह, आईआईआईडी लखनऊ के चेयरमैन आर्किटेक्ट अविरल अग्रवाल, तथा आईआईए उत्तर प्रदेश चैप्टर के महासचिव आर्किटेक्ट देवेश मणि त्रिपाठी सहित वास्तुकला एवं इंटीरियर डिज़ाइन जगत से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

लग्जरवुड का यह पहला शोरूम लखनऊ के ग्राहकों को लक्ज़री, इनोवेशन और कस्टम डिज़ाइन का नया अनुभव प्रदान करेगा और शहर के फर्निचर बाजार में एक सशक्त एवं आकर्षक विकल्प के रूप में उभरेगा।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

गुरु माता दयाली देवी जी की दसवीं पुण्यतिथि पर विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर

मर्यादा पुरुषोत्तम संत साई चंडूराम साहिब जी की धर्मपत्नी पूज्य गुरु माता दयाली देवी जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *