अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महा सभा के प्रथम अधिवेशन पर उत्तर प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश के 𝟑𝟑 जिलों से आये माहेश्वरी महासभा परिवार के सदस्य एक साथ एकत्रित

पौराणिक तीर्थ व 𝟖𝟖 हजार ऋषियों की तपस्थली पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महा सभा के प्रथम अधिवेशन पर उत्तर प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश के 𝟑𝟑 जिलों से आये माहेश्वरी महासभा परिवार के सदस्य एक साथ एकत्रित हुए । दिनाँक 𝟐𝟕 व 𝟐𝟖 जुलाई को माहेश्वरी महासभा के प्रथम अधिवेशन नैमिषारण्य के व्यासपीठ आश्रम में आयोजित किया गया जहाँ पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे इस अधिवेशन में माहेश्वरी महासभा का महिला प्रकोष्ठ भी शामिल रहा ।                कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य व लोक सेवा करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के लिए शैक्षिक ,आर्थिक ,व शारीरिक भूमिका निभाई माहेश्वरी समाज ने समय समय पर उनके पुनर्बलन के लिए उनका सम्मान किया है इस अधिवेशन के दिन कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान उमा महेश का पूजन अर्चन कर किया गया माहेश्वरी समाज के लिए विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा महिलाओं ने कार्यक्रम को पारंपरिक ढंग से बखूबी निभाया भी महिला प्रकोष्ठ के द्वारा अधिवेशन में विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए वहीं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री अजय काबरा ने अपने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज हर किसी की मदद को तैयार है माहेश्वरी महासभा शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर तो देते हुए महासभा के कहां एक फंड इकट्ठा किया जाएगा जिसे जरूरत मंद लोगो मे वितरित किया जाएगा जिससे वे आगे बढे उन्होंने कहा कि आज किसी एक समाज की नहीं बल्कि सभी समाजों की समस्या हैं।                                     तलाक के तीन प्रमुख कारण है उनमें तलाक का सबसे बड़ा कारण बेमेल विवाह हैं। सहनशक्ति की कमी एवं महत्वाकांक्षा बढऩे से भी तलाक की समस्या बढ़ी हैं किसी भी परिवार में दो लड़किया होने पर उस महिला का सम्मान किया जाता है। वही तीसरी लड़की होने पर महासभा की ओर से सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि बेटियों को सम्मान मिल सकेउन्होंने अपने सम्बोधन में माहेश्वरी समाज के उत्थान के लिए तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किये जिनमे तीन बच्चों पर 𝟑𝟏हजार की धनराशि उसके माता पिता को देकर पुरुस्कृत किया जाएगा ।तथा माहेश्वरी समाज में तीन बच्चे होने पर माता पिता का माहेश्वरी समाज सम्मान करेगातथा दिन में विवाह करने वाले परिवार को भी महासभा सम्मानित करेगी उन्होंने बताया आधुनिक चकाचौंध में लोग रात्रि में विवाह करते जिसमे अत्यधिक व्यय होता है धन का दुरुपयोग न हो इस वास्ते यह विचार किया गया है !कन्या के जन्म पर परिवार को पुरस्कृत किया जाएगा तथा बच्ची के नाम एफडी कराई जाएगी एवम एक लाख रुपये का हेल्थ बीमा कराया जाएगा इस अधिवेशन के सत्र में माहेश्वरी समाज के जोधपुर महासभा के सचिव अजय काबरा ,पूर्वी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी ,स्वगताध्यक्ष देव कृष्ण चांडक,पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,सचिव रविन्द्र गांधी,राम माहेश्वरी ,नवल माहेश्वरी,विनोद प्रकाश, विनम्र महेश्वरी गोविंद भूरा राडिया निखिल महेश्वरी राष्ट्रीय युवा संगठन माहेश्वरी महासभा , संजीव सोमानी, बिट्स पिलानी के पूर्व चांसलर डॉ लक्ष्मीकांत महेश्वरी डॉक्टर देवकीनंदन माहेश्वरी देवकिशन चांडक अंशु महेश्वरी तथा 𝟑𝟑 जिलों के माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारी व पारिवारिक सदस्य गणों की उपस्थित रही । रक्तदान शिविर लगाने पर बांगर ट्रस्ट द्वारा 𝟐𝟓𝟎𝟎𝟎 का अनुदान दिया जाएगा ऐसे विभिन्न योजनाओं के बारे में समाज में अलग-अलग ट्रस्ट सहयोग कर रहे हैं

कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा का पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर समाप्त हुआ

About ATN-Editor

Check Also

MSME Sector Sees Continued Growth as NPAs Decline Sharply Over the Past 5 Years

Several Comprehensive measures taken by the Government to reduce NPAs Posted On: 11 MAR 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *