Breaking News

विभिन्न क्षेत्रों की अनेक विभूतियां ‘ अवार्ड ए तिरंगा ‘ सम्मान से सम्मानित 

 

लखनऊ ,। सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्था एलायंस सोशल एण्ड कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में आज शाम सहकारिता भवन प्रेक्षागृह, लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों की अनेक विभूतियां ‘ अवार्ड ए तिरंगा ‘ सम्मान से सम्मानित हुईं।

  • समारोह में मुख्य अतिथि मुरलीधर आहूजा और दिलावर हुसैन ने अनिल विक्रम सिंह सीनियर एडवाइजर सहारा इंडिया परिवार के प्रतिनिधि आशीष शर्मा,  के. के. शर्मा (पूर्व प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय उ०.प्र. व जिला जज), बी.डी. नकवी (पूर्व जिला जज), सलमान कुरैशी ( अलहरम-दिल्ली), अजीत कुमार वर्मा (डिप्टी सिक्रेटरी विधान सभा उ.प्र.), आई.पी. सिंह (पूर्व मुख्य स्थायी अधिवक्ता उ.प्र.) , मोहम्मद इदरीस (पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल लखनऊ), अजमत अली सिद्दीकी ( निदेशक कैरियर मेडिकल कालेज),  डॉ आलोक कुमार ( निदेशक कोआडिनेशन एण्ड प्लानिग गोयल इंस्टीटयूट), डॉ अशोक कुमार मिश्रा (सीनियर मेडिकल आफिसर एम वी हास्पिटल), कैसर काजमी, ज्योति सिंह (वरिष्ठ समाज सेविका), सुनीत श्रीवास्तव, मो० साद सिद्दीकी, तेजपाल रोमी ( सदर गुरूद्वारा प्रबंधक),  डॉ हारुन रशीद ( लेखक) को 5 वें ‘अवार्ड ए तिरंगा ‘ से सम्मानित किया गया।

 

इसके पूर्व सम्पन्न हुए बज्मे मुशायरे में इरफान, शकील ग्यावी, तशना आजमी, सलीम ताबिश, मोहम्मद अली अल्वी, फहीम फारीक, शोएब अहमद सिद्दीकी, अबु हुरैरा, हामिद लखनवीं और फारुख आदिल ने अपने-अपने शेरों-शायरी से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर असलम जावेद सिद्दीकी, रश्मि साहू, कैसर काजमी, रईस अहमद सिद्दीकी, जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

रोमनों द्वारा यहूदियों पर किये गए अत्याचारों के बीच रोमन राजकुमार को एक यहूदी लड़की से प्रेम

पारसी शैली में आगा हश्र कश्मीरी के नाटक यहूदी की लड़की पूजा श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *