Breaking News

सतरंगी ‘ में बच्चों व युवाओं के नृत्य संग अनेक विभूतियां सम्मानित

 कार्यक्रम में बच्चों व युवाओं के नृत्य संग अनेक विभूतियां सम्मानित 

लखनऊ, 7 जुलाई 2024। जे पी एस स्टार 11 के तत्वावधान और इमपल्स सिने एंटरटेनमेंट के सहयोग से उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के प्रेक्षागृह में आयोजित हुए कार्यक्रम ‘ सतरंगी ‘ में बच्चों व युवाओं के नृत्य संग अनेक विभूतियां सम्मानित हुईं।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव और अरविन्द सक्सेना ने नाट्य निर्देशक जितेन्द्र सिंह, फिल्म लेखक श्वेता श्रीवास्तव, आलोक राजा, शैलेन्द्र शर्मा, नीलेश पाल, सीमा विरमानी, रिचा तिवारी, नेहा वर्मा, अनुराधा यादव, कथक नृत्यांगना हुमा साहू, लोक नृत्यांगना अंकिता बाजपेयी, आरती शुक्ला, डॉ लाल जीत मौर्या, प्रदीप दास, आशीष, गणेश राजभर और जादूगर बादशाह को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सतरंगी कार्यक्रम का शुभारंभ नेहा वर्मा के नृत्य निर्देशन में वैष्णवी वर्मा, तान्या सक्सेना, परी वर्मा, कुसमा, खुशबू, चेष्ठा श्रीवास्तव और पारुल यादव ने गणेश वंदना पर भाव नृत्य से किया। इसी क्रम में

दित्या तिवारी, रिद्धिमा सबरवाल और गौरा ने राम आयेंगे पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भगवान श्री राम की भक्ति के सागर में आकंठ डुबोया।

अनन्या भट्ट, अद्विति, रिद्धिमा ने हरियाणवीं लोक नृत्य प्रस्तुत किया। घर मोरे परदेशिया पर आनंदी अग्रवाल, काव्या अग्रवाल, पायलिया पर आनंदी, काव्या, नगाड़े संग ढोल बाजे पर साक्षी, काश्वी , अनम, आयत, आराध्या और अयान , काश्वी व साक्षी ने राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसके अलावा सुरों के सरताज, नृत्य मंथन स्कूल ऑफ डांस, बूम प्रोडक्शन, सुभद्रा नृत्य संस्थान, आदि शक्ति नृत्य अकादमी, आशा नृत्यांगना स्टूडियो, वैष्णवी डांस इंस्टिट्यूट, ध्वनि फाउंडेशन, आंचल समाजोंत्थान सेवा समिति और दिव्य आशीष योग संस्थान के कलाकारों ने नृत्य की विभिन्न विधाएं प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।

इस मौके पर सतरंगी शो के संयोजक अरविन्द सक्सेना ने बताया कि यह कार्यक्रम लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किया जाएगा। इमपल्स सिने इंटरटेनमेंट के निदेशक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भर देगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जो प्रतिभावान कलाकार आगे आयेंगे, उन्हें उचित प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाएगा।

About ATN-Editor

Check Also

रोजगार और निवेश को पंख देने का काम सिंघानिया परिवार कर रहा है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज में जे के सिमेट के तीसरे प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोर्कापण कानपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *