- इंडियन बैंक के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिनोद कुमार जनवरी 2025 में बैंक का कार्यभार संभाला है, ने अपने पहले लखनऊ आगमन पर इंडियन बैंक की चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 में नवनिर्मित लखनऊ हवाई अड्डा शाखा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक श्याम शंकर, लखनऊ अंचल के उप महाप्रबंधक प्राणेश कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बिनोद कुमार ने इंडियन बैंक की लखनऊ मुख्य शाखा के परिसर में बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए मेड ट्रांजिट गेस्ट हाउस एवं उस परिसर में एक ए.टी.एम. का भी उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होंने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी संबोधित किया।