मेरठ । थाना दौराला पुलिस ने शाहवेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी फरहा से अवैध संबंधों के चलते शाहवेज के रिश्ते के चाचा यूसुफ ने मेरठ निवासी भांजे साहिल और उसके दोस्तों अमन और अन्य के साथ मिलकर चारपाई पर सोए शाहवेज की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने हिरासत में लिए यूसुफ और साहिल से पूछताछ के बाद आलाकत्ल बरामद कर लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया शनिवार शाम मेरठ के हुमायूनगर निवासी साहिल वलीदपुर निवासी युसुफ के घर पहुंचा और खाना खाया। कुछ समय बाद यूसुफ और साहिल ने हुमायूंनगर निवासी दोस्त अमन और अन्य को बुलाकर रात लगभग 10 बजे दशरथपुर बिजली के बाहर खोखे के बराबर में सोए शाहवेज की हत्या को अंजाम दे दिया। इसके बाद यूसुफ अपने घर वलीदपुर पहुंच गया और साहिल आजमगढ़ अपने पिता के पास चला गया। अमन साथियों संग हुमायूंनगर आ गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से यूसुफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की
निशानदेही पर सकौती बिजलीघर के
पास घास में छिपाया गया लकड़ी की
बल्ली का टुकड़ा बरामद कर लिया। अवैध संबंधों में चाचा ने यह भी नही सोचा की इस घटना से पूरा परिवार बिगड़ जाएगा मृतक की पत्नी फराह की चाहत आरोपी यूसुफ को जैल भिजवाएगी यूसुफ और मृतक की पत्नि फरहा ने कभी सोचा भी नही था शातिर यूसुफ हत्या करने के बाद भी परिवार के साथ में रहा पोस्टमार्टम हाउस में भी साथ रहा और लगातार अपनी प्रेमिका फरहा और मृतक की पत्नी में फोन पर बातचीत होती रही लेकिन थाना प्रभारी संजय शर्मा की निगाह से नही बच पाया यूसुफ आरोपियों को जेल भेजे जाने पर परिजनों ने राहत की सास ली और दौराला पुलिस का शुक्रिया अदा किया दूसरी ओर ग्राम प्रधानपति कुलदीप ने बताया कि आरोपी ने सारे हदे पर कर अपराध किया कानून से सख्त सजा मिलनी चाहिए
Check Also
फर्जी ‘पीएमओ ऑफिसर‘ आखिरकार पहुंच गया जेल
श्रीनगर । कशमीर जैसे संवदेशनशील क्षेत्र में किरण पटेल जैसा व्यक्ति ज़ेड प्लस सेक्युरिटी लेकर …