लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण बैठक तथा होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें पुरे लखनऊ सहित आस पास के सभी सर्राफा व्यापारी और संगठन शामिल हुए। . बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कार्यक्रम के मुख्यातिथ अपना दल से सोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा रहे. सभी सर्राफा व्यापारिओं ने विधायक विनय वर्मा को “ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन” की तरफ से धारा 411-412 तथा साहूकारी अधिनियम के तहत सर्राफा व्यापारिओं को होने वाली परेशानियों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया . जिसे विधायक श्री विनय वर्मा ने विधानसभा में उठाने का और उसके निराकरण का सर्राफा व्यापारिओं को पूरा अस्वाशन दिया।
