Breaking News

09 से 15 अगस्त तक किया जायेगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की तैयारी के संबंध में की समीक्षा बैठक
मनोज कुमा जैन
मेरठ ।  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान की तैयारी की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 09 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गत वर्ष के हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तर्ज पर प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी दोनो क्षेत्रो में आयोजित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम का आयोजन तीन प्रमुख चरणो में किया जायेगा, जिसमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रम, पंचायत स्तरीय कार्यक्रम तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होंगे, जिनके चयनित दो श्रेष्ठ प्रतिभागियो द्वारा क्रमशः देश एवं प्रदेश की राजधानी में समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।  इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिलाफलकम (स्मारक) का निर्माण किसी जलस्रोत/पंचायत भवन के पास किया जायेगा। ग्राम पंचायत में चयनित स्थान पर आहूत बैठक के समस्त सहभागी ग्राम के खेत, बगीचे से मुठ्ठी भर मिट्टी लायेंगे यह मिट्टी दो कलशो में संग्रहित की जायेगी। एक-एक कलश कार्यक्रमो में चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियो के माध्यम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राज्य/राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमो तक पहुंचाया जायेगा।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

About ATN-Editor

Check Also

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *