Breaking News

विधायक अतुल प्रधान का अनशन खत्म कार्रवाई के लिए अफसरो को दिया 30 दिन का समय

मेरठ । निजी अस्पतालों की मनमानी के विरोध में पिछले 8 दिनों से सपा के सरधना से विधायक अतुल प्रधान का अनशन को कमिश्नरी पार्क में महापंचायत के बाद समाप्त हो गया समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने अनशन समाप्त करवाया पंचायत के मंच पर पहुंचे अधिकारियों ने विधायक को मांगों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी साथी निजी अस्पतालों पर अंकुर लगाने के लिए 30 दिन का समय भी विधायक ने अधिकारियों को दिया तमाम संगठन के लोग पंचायत में शामिल हुए कमिश्नरी पार्क में आयोजित पंचायत में सपा के प्रदेश अध्यक्ष एक नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सरकार जब समस्याओं को देखना बंद करते हैं और लोगों की पीड़ा को अनसुनी कर देती है तब अनशन के सहारे उसे जगाने का काम किया जाता है निजी अस्पतालों में आमजन की कमाई का उपचार के नाम पर लुटा जा रहा है इसके विरोध में विधायक अतुल प्रधान ने अनशन कर कर आम जन की आवाज को उठाया है उन्होंने का आंदोलन सार्थक है लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आमजन भी चाहते हैं कि विधायक अनशन समाप्त कर लेकिन अपनी लड़ाई जारी रखें प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि अब सरकार की अनीति अधिक नहीं चलेगी नीति के अनुसार ही सरकार को कार्य करना होगा सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों की स्थिति बदहाल है इसी कारण निजी अस्पतालों को लूट की छूट मिल रही है पूर्व नेता विरोध दल विधान पार्षद संजय लाठर ने भी मन से अपनी बात रखी और अनशन समाप्त कर संघर्ष जारी रखने की बात कही अंत में विधायक ने अपनी बात रखी अधिकारियों की मांग को पूरा करने व निजी अस्पतालों की मनमानी पर कार्रवाई के लिए 30 दिन का समय दिया जूस पीकर अनशन समाप्त कर दिया विधायक ने कहा कि वह अपनी स्तर से कमेटी का गठन करेंगे और गुपचुप तरीके से अस्पतालों की जांच कराएंगे अगर नियमों का पालन होता ना मिला तो फिर से आंदोलन शुरू किया जाएगा
एडीएम सिटी ने दी जानकारी
पंचायत के मंच पर पहुंचे एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने विधायक द्वारा की गई मांग पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निजी अस्पताल अब अपनी दावों की दुकानों से दवा खरीदने के लिए मरीज के स्वजन पर दबाव नहीं बनाएंगे इसके लिए सभी को पत्र जारी किया गया है अवैध लैब व अस्पतालों की जांच जारी है और 6 पर कार्यवाही भी की गई है 16 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है मरीज से अनुचित व्यवहार होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी अस्पताल को अपने यहां उपलब्ध उपचार की सुविधा की रेट सूची लगाने के लिए नोटिस दिए गए हैं साथी आयुष्मान कार्ड से संबंधित रोगों का उपचार की जानकारी से संबंधित सूचना बोर्ड भी अस्पताल में लगाए जाएंगे इसी दौरान एसपी सिटी पीयूष कुमार सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन भी मौजूद रहे

सपा विधायक अतुल प्रधान के अनशन को बताया हास्यास्पद

न्यूटिम हॉस्पिटल में पैच हुए बच्ची के हाथों से जूस देकर अनशन समाप्त करने को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पत्र जारी कर कहा कि सपा विधायक अतुल प्रधान पहले दिन से ही नारियल पानी पी रहे थे अब जूस पीकर अनशन समाप्त करने की बात हास्यास्पद है यह मेडिकल रिपोर्ट में भी पोल खुल गई थी ये बच्ची है जिसे न्यूटिम हॉस्पिटल में उपचार कर बचाया गया था इसी अनशन राजनीति से प्रेरित था मांग की गई है कि सपा विधायक अपनी भूल सार्वजनिक रूप से स्वीकार करें अन्यथा आईएमए व जिन चिकित्सको को अशब्द कह गए हैं वह मानहानि का वाद भी दायर कर सकते हैं यह पत्र आईएमए के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, सचिव डॉक्टर तरुण गोयल, और डॉक्टर जेवी चिकारा की ओर से जारी किया गया है

 

About ATN-Editor

Check Also

मेरठ में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजन

मैरठ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजनमेरठ । बैठक में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *