Breaking News

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विकसित किये गये एण्ड टू एण्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘पीएनबी ई-स्वनिधि’ का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ

 

प्रदेश सरकार नोएडा की तर्ज झांसी-बुन्देलखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर रही, उ0प्र0 में पंजाब नेशनल बैंक के लिए एक बड़ा अवसर सामने

पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 11,000 पीएमस्वनिधि और स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों को एक क्लिक के माध्यम से ऋण का वितरण किया गया। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पीएनबी ने दो लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण प्रदान कर प्रदेश की आर्थिक प्रगति में एक मील का पत्थर साबित किया है।

पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल तथा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना,कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास अरविंद कुमार शर्मा राकेश राठोड़ “गुरु”, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन अमृत अभिजात एवं लखनऊ अंचल के अंचल प्रबंधक मृत्युंजय की उपस्थिति में स्ट्रीट वेंडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखंते हुए और घर बैंठे ऋण आवेदन करने हेतु पीएनबी द्वारा विकसित एंड टु एंड डिजिटल प्लैटफ़ार्म का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस प्लैटफ़ार्म से हमारे स्ट्रीट वेंडर्स को अपने दैनिक व्यवसाय को बंद कर बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अपने व्यवसाय में एक दिन का भी नुकसान नहीं होगा।

उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पंजाब नैशनल बैंक के कार्यों की सराहना की।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि के तहत विकसित वेबसाइट के माध्यम से स्वनिधि योजना में पारदर्शिता आएगी और पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने में गति आएगी । साथ ही साथ उन्होंने यह आश्वस्त किया किपंजाब नैशनल बैंक मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश हेतु निर्धारित एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने हेतु गहन प्रयत्न करेगा।

गौरतलब है कि 10 हजार रुपये का प्रथम ऋण चुकता कर 20 हजार रुपये का दूसरा ऋण प्राप्त कर रहे हैं। कुछ लाभार्थी 50 हजार रुपये का तीसरा ऋण भी प्राप्त कर रहे हैं। व्यावहारिक धरातल पर जिस व्यक्ति ने आमजन की पीड़ा को समझा है वही इस प्रकार की योजनाओं को बना सकता है। प्रधानमंत्री जी ने स्ट्रीट वेंडर्स की इसी पीड़ा को समझा है। आज पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से 11,000 लाभार्थियों को एक साथ पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने पी0एम0 स्वनिधि योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को प्रदेश सरकार द्वारा 05 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर प्रदान करने घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसी दुर्घटना में स्ट्रीट वेंडर की मृत्यु होने पर या पूर्ण दिव्यांगता की स्थिति में यह बीमा योजना उसके परिजनों को 05 लाख रुपये उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। यह एक बड़ी योजना है। ऐसे कार्य तभी होते हैं जब किसी सरकार की संवेदनाएं गरीबों के साथ होती हैं। डबल इंजन की सरकार गरीबों की संवेदनाओं के साथ जुड़कर कार्य कर रही है।

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू किया डिजिटल रुपी एप्लीकेशन में एक्सेसिबिलिटी फीचर

  लखनऊ: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) एप्लीकेशन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *