मुमताज़ पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस
ATN-Editor November 5, 2023 एजुकेशन 135 Views
सरदार वल्लभ भाई पटेल की लगभग 550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने की स्मारकीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए उनकी जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।इसी क्रम में मुमताज़ पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नसीम अहमद ख़ान ने की तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ सलमान ख़ान, डॉ शाद अहमद, डॉ आल अहमद तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नाहीद फ़ैयाज़ क़िदवई तथा डॉ ज़ीनत वारसी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।