Breaking News

अच्छे दिन’ को तरसते उत्तर प्रदेश के लगभग 25 करोड़ लोेग- बसपा प्रमुख मायावती

पूजा श्रीवास्तव

अच्छे दिन’ को तरसते उत्तर प्रदेश के लगभग 25 करोड़ लोेगों के जीवन में छाई ग़रीबी, बेरोज़गारी, पिछड़ेपन व पलायन आदि के दुःख-दर्द भरा जीवन का क्रम भाजपा के शासनकाल में भी लगातार जारी, बल्कि पिछले वर्षों में यह हालात बेहतर होने के बजाय बिगडे़ हैं । यें बातें विशेष चुनाव तैयारी समीक्षा बैठक में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती ने जारी एक बयान में कही।

सुश्री मायावती ने कहा कि पार्टी एवं मूवमेन्ट के प्रति ’बहुजन समाज’ के ज़बरदस्त लगाव/निष्ठा के साथ ही सर्वसमाज की बढ़ती हुई रूचि को देखते हुए सभी से पूरी दमदारी व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया ताकि लोकसभा आमचुनाव में बेहतर रिज़ल्ट प्राप्त करके ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की सरकार एवं सत्ता तक पहंँुचकर करोड़ों ग़रीबों, उपेक्षितों एवं मेहनतकश समाज का हवाहवाई नहीं बल्कि वास्तविक हित व कल्याण हो सके।

मायावती ने कहा कि केन्द्र व यूपी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं कार्यप्रणाली आदि के कारण तेज़ी से बदल रहे हालात में किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं होकर बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता चुनने को लोग आतुर लग रहे हैं। ऐसे में लोकसभा का अगला आमचुनाव दिलचस्प, संघर्षपूर्ण और व्यापक जनहित व देशहित में साबित होने की प्रबल संभावना है साथ ही, भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस लखनऊ व नोएडा स्थल में एकत्र होकर प्रभावी तौर पर आयोजित करने का निर्देश।

About ATN-Editor

Check Also

हिंदी दिवस पर यूनियन साक्षर’ की शुरुआत करने का संकल्प

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया हिंदी दिवस यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देश के सार्वजनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *