Breaking News

नई सहकारी समितियों से ग्रामीण विकास को मिलेगी गति : डॉ. प्रवीण सिंह जादौन

गोहांड सहकारी समिति परिसर में सहकारीजनों से संवाद

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने विकासखंड गोहांड स्थित सहकारी समिति परिसर में सहकारीजनों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान क्षेत्र में गठित एवं प्रस्तावित नई सहकारी समितियों की प्रगति, कार्यप्रणाली तथा चुनौतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. जादौन ने सहकारी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से नवगठित सहकारी समितियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उनके प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और इसके सशक्त होने से गांवों का समग्र एवं सतत विकास सुनिश्चित किया जा सकता है।

सहकारीजनों को संबोधित करते हुए डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि नई सहकारी समितियों के गठन से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। इससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और किसानों को समय पर खाद, बीज एवं अन्य कृषि संसाधन सुलभ हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब किसानों को खाद के लिए दूर-दराज की समितियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।

डॉ. जादौन ने विशेष रूप से ग्राम अमगांव, इटेलिया एवं उमरिया में गठित सहकारी समितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन समितियों के माध्यम से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध होने से खेती की लागत घटेगी, उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।

उन्होंने सहकारी समितियों के पदाधिकारियों से पारदर्शिता, जवाबदेही और सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि सहकारिता केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि जनभागीदारी से जुड़ा एक सामाजिक आंदोलन है, जिसे मजबूत बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत, निदेशक महेंद्र सोनी, गोहांड सहकारी समिति के अध्यक्ष हिमांशु राजपूत, सचिव देवेंद्र त्रिपाठी, डायरेक्टर बलवान सिंह, गोहांड नगर पंचायत के सभासद जयहिंद द्विवेदी, चंद्रप्रकाश एवं पुष्पेंद्र सिंह उपस्थित रहे। वहीं उमरिया सहकारी समिति के अध्यक्ष रामपाल, सचिव रजनीश, इटेलिया बाजा के सचिव नितेश सिंह, अमगांव से नंदराम सिंह, मंडल महामंत्री धर्मपाल सिंह, श्याम करन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में सहकारी कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

नई सोलर नीति के माध्यम से प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र हो रहा सशक्त-नन्दी

ग्रीन एनर्जी एवं पर्यावरण-अनुकूल औद्योगिक विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है उत्तर प्रदेश नन्दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *