नये वर्ष की शुरूआत एस बी आई में वृक्षारोपण के साथ

भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा नये वर्ष की शुरूआत स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में वृक्षारोपण के साथ की गई। इस अवसर पर बैंक स्टाफ सदस्यों के लिये हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया।

इसके अतिरिक्त कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मुख्य महाप्रबन्धक शरद स. चांडक द्वारा सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस संस्थान, लखनऊ को सुलभ स्वछता के लिए, कल्याणम करोति संस्थान, लखनऊ को निः शुल्क नेत्र चिकित्सा के लिए सहयोग तथा कल्पना जन जाग्रति समिति एवं जी. एस. सोशल वेल्फेयर सोसाइटी को गरीबों हेतु कम्बल एवं पहनने योग्य कपड़ों का भेंट किया। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस संस्थान, लखनऊ के नियंत्रक फतेह बहादुर सिंह, कल्याणम करोति संस्थान, लखनऊ के सेक्रेटरी गौरव शर्मा, जी. एस. सोशल एवं वेल्फेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी अरुण कुमार शुक्ला और कल्पना जन जाग्रति समिति के सेक्रेटरी बृजेश कुमार तिवारी ने स्टेट बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, उप महाप्रबंधक गण, वरिष्ठ अधिकारी गण स्टाफ सदस्य एवं संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

16वां एनसीपीईडीपी-एमफैसिस यूनिवर्सल डिज़ाइन पुरस्कार2025 यूबीआई ने जीता 

21 अगस्त, 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रोल मॉडल कंपनियों और संगठनों की श्रेणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *