Breaking News

मेरठ थाना भावनपुर क्षेत्र में भांजी के अफेयर के शक में मामा ने भांजी की गला दबाकर की हत्या

मेरठ थाना भावनपुर क्षेत्र में भांजी के अफेयर के शक में मामा ने भांजी की गला दबाकर की हत्या

 

 

 

मेरठ । थाना भावनपुर क्षेत्र मे ऑनर किलिंग /!भांजी के अफेयर से नाराज था मामा? गला दबाकर मारा, गुनाह छिपाने को लाश उपले के ढेर में रखकर जलायामेरठ में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां सगे मामा ने भांजी के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गुनाह छिपाने के लिए युवती के शव को उपले के ढेर में रखकर जला दिया। पूछताछ के दौरान मामा ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।

उपले के ढेर में मिली थी युवती की जली लाश 5 फरवरी यानी सोमवार की सुबह भावनपुर थाना क्षेत्र के छिलोरा गांव में सड़क किनारे उपले के ढेर में युवती की जली हुई लाश मिली थी लाश की कलाई पर कलावा बंधा था। तन पर टीशर्ट और जींस थी ग्रामीणों ने पुलिस को लाश होने की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और अज्ञात शव को मोर्चरी में भेज दिया। इसके बाद लाश की शिनाख्त में जुट गई/ने पुलिस को लाश होने की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और अज्ञात शव को मोर्चरी में भेज दिया। इसके बाद लाश की शिनाख्त में जुट गई। पहचान के लिए फोटो सर्कुलेट की गई। इसके बाद मऊखास, मुंडाली निवासी प्रमोद पुलिस के पास पहुंचा जली हुई लाश अपनी 21 साल की बेटी टीशा की बताई पुलिस मामले की छानबीन में लग गई तो सारा सच सामने आयापिता ने बताया- मामा के घर आई थी युवती लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पिता ने बताया कि बेटी 4 फरवरी की शाम घर से बिना कुछ बताए निकल गई। बाद में पता चला कि वो अपने मामा के घर छिलौरा आई थी। बेटी की अपनी मां से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इस वजह से वो हमसे नाराज थी। यहां छिलौरा में उसके मामा सोनू और मामी पूनम रहती हैं। मां से नाराज होकर मामा के घर चली गई। सोमवार की सुबह हमें उसकी लाश की सूचना मिली।मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जब CCTV खंगाले और पूछताछ की तो युवती के मामा सोनू पर सबसे ज्यादा शक हुआ। पुलिस ने सोनू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच कुबूल कर लिया युवती के मामा सोनू ने बताया, भांजी टीशा का पिछले 5 महीने से अपने गांव के किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी वजह से हमारी काफी बदनामी हो रही थी। अभी 5 दिन पहले भी टीशा उस युवक के साथ अचानक कहीं भाग गई। बड़ी मुश्किल से वापस लौटीशराब के नशे में गला दबाकर मार डाला मामा सोनू ने पुलिस को बताया, “टीशा बिरादरी, समाज में हमारी नाक कटवा रही थी। इसकी वजह से हमारा पूरा घर परेशान हो रहा था। जब वो यहां मेरे घर आई तो मेरा खुद पर काबू नहीं रहा। गुस्सा आया और उसका गला दबा दिया

किसी को हत्या की जानकारी न हो इसलिए लाश को पेट्रोल डालकर सड़क किनारे ही देर रात जला दिया। आग, धुंआ देखकर कोई आ न जाए और पकड़ा जाऊं। इससे बचने के लिए जल्दबाजी में बिटोड़े में लाश छिपा दी और भाग आया। लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में लाश अच्छे से जल नहीं पाई और बिटोरे से बाहर रह गई। जिसे सुबह लोगों ने देख लिया/हत्या का बनाया था प्लान

सोनू ने बताया, “उसने पूरी प्लानिंग कर ली थी कि कैसे वो इस हत्या से बचेगा। पहले गला दबाकर मारेगा ताकि लाश पर कोई चोट का निशान न रहे। इसके बाद लाश छिपाएगा नहीं बल्कि जला डालेगा। इसलिए पहले ही पेट्रोल लाकर रखा था। लाश घर में नहीं सड़क किनारे दूर जलाई ताकि कोई समझ न पाए। इसके बाद सुबह सबसे कह देता कि भांजी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। क्योंकि वो 5 दिन पहले भी उस युवक के साथ भाग गई थी। इसलिए सब मेरी बात पर भरोसा करके यही समझते कि वो भाग गई मैं हत्या से साफ बच जातामृतका का पिता है टैक्सी ड्राइवर देर रात तक पुलिस ने टीशा के पिता प्रमोद, मां सरिता और मामी पूनम को थाने में बैठाए रखा। उनसे पूछताछ करती रही। टीशा का पिता प्रमोद जिला अस्पताल में टैक्सी ड्राइवर है। मां का नाम सरिता है। वहीं मारने वाला मामा सोनू मजदूरी करता है एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि युवती को उसके मामा सोनू ने पहले गला दबाया इसके बाद गुनाह छिपाने के लिए लाश को पेट्रोल डालकर जलाया। फिर जल्दबाजी में डर के कारण उसे बिटोरे में छिपाकर भाग गया। लेकिन जल्दबाजी के कारण लाश अच्छे से छिप नहीं पाई, सुबह ग्रामीणों ने लाश देखी पुलिस को बताया। सोनू को अरेस्ट कर लिया है

About ATN-Editor

Check Also

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *