Breaking News

टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर बीएसएनल में 4G के साथ ताल ठोंकी

टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर बीएसएनल में 4G के साथ ताल ठोंकी

 

भारत संचार निगम लिमिटेड की जो पहचान थी मोबाइल के बारे में उस पहचान को एक बार फिर से स्थापित करने के लिए बीएसएनल ने अपने को 4G टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करते हुए देशव्यापी सात राज्यों में एक साथ माननीय प्रधानमंत्री के हाथों उड़ीसा में लॉन्च किया जाएगा । यह बातें उत्तर प्रदेश पूर्वी एवं पश्चिमी मुख्य महाप्रबंधकों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश की राजधानी के कार्यालय में कहीं।

एक

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से शुरू की गई₹1 की सेवा से पूरे देश में अब तक चार लाख से ज्यादा सब्सक्राइब जोड़ने का माइल स्टोन स्थापित किया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 4G टेक्नोलॉजी लॉन्च हो रही है हमने उन गांवों को या उन पहाड़ी एरिया को प्रथम चरण 4जी टेक्नोलॉजी को जोड़ने की शत-प्रतिशत प्रतिशत कोशिश कर रहे है जो अभी तक छूटें या अपग्रेड नहीं हो पाए थे।

 

 

 

 

सीजीएम ने कहा कि देशभर के 97,500 स्वदेशी टावरों का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी करेंगे इनमें से 6,659 4जी टावर उत्तर प्रदेश में लगाए गए हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा लगाए गए इन सभी टावर में 4जी नेटवर्क चालू ही गए हैं। दूसरे फेज में उत्तर प्रदेश पूर्व में व पश्चिम परिमंडल में 2,142 4जी उपकरण लगाए जाएंगे। भविष्य में साफ्टवेयर अपग्रेड कर इन्हीं टावरों से 5जी नेटवर्क दिए जाएंगे।

 

 

4,527 टावर उत्तर प्रदेश पूर्व परिमंडल व 2,132 हैं पश्चिम के ओडिशा के झारसुगुडा से टावरों का पीएम आज करेंगे उद्‌घाटन

 

कार्यक्रम का प्रसारण इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पूर्व मंडल में कुल छह हजार 4जी टावर लगाए जाने हैं। इनमें से प्रथम पेज में 4,527 4जी टावर लगा दिए गए हैं, जबकि 1,473 टावर दूसरे फेज में लगाए जाएंगे। पूर्व परिमंडल के मुख्य महाप्रचंधक अरुण कुमार ने सिंह ने बताया कि पश्चिम में कुल

 

142 साइट चिह्नित किए गए हैं जहां नेटवर्क नहीं था

 

BSNL

 

2,800 4 जो टावर लगाए जाने हैं। इनमें से 2,132 टावर लगा दिए गए हैं। प्रदेश में 142 साइट ऐसी चिह्नित की गई थीं, जिनमें किसी भी कंपनी का नेटवर्क उपलब्ध नहीं था। इनमें 141 साइट पर डिजिटल भारत निधि के तहत 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराया गया है। इनमें से पूर्वी क्षेत्र में 98 साइट में 97 व पश्चिम में 44 साइट में सभी पर काम हो चुका है। प्रदेश व नेपाल की सीमा पर 68 बार्डर आउट पोस्ट व बार्डर इंटेलीजेंस पोस्ट पर भी

 

4जी टावर लगाने प्रक्रिया जारी है इनमें से पूर्वी क्षेत्र में 11 व पश्चिम क्षेत्र में तीन साइट पर 4जी टावा लगाए जा चुके हैं। आठ पर कान प्रगति पर है, जबकि 46 टावर अभलगाए जाने हैं।

 

सोनभद्र, चंदौली और मीरजापुर म वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों उजी नेटवर्क अजी में अपग्रेड किय जाना है। तीनों जिलों में 78 साइट है इनमें से 25 साइट पर काम कराय जा चुका है। 53 पर काम होना है। ना दिल्ली मुख्यालय के पीजीएम सेल्म एवं मार्केटिंग दीपक गर्ग, उ महानिदेशक दूरसंचार राजेश कुमा सोनी व एडिशनल डीजी वीरेंद्र कुमार पीजीएम लखनऊ मो. जफर इकबाल आदि उपस्थित रहे।_

About ATN-Editor

Check Also

Shri Rajnath Singh virtually inaugurates BrahMos Integration & Testing Facility Centre in Lucknow

 Sindoor not just a military action, but a symbol of India’s political, social & strategic …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *