Breaking News

गिरगिट की तरह रंग बदलती है विपक्षी पार्टियां-विनीत शारदा

प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ विनीत अग्रवाल शारदा का चेंबर ऑफ कॉमर्स में चण्डी रोड व्यापारी संगठन के व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया हापुड़ के व्यापारियो ने बड़ी संख्या में व्यापारी सम्मेलन में पहुँच कर एक मत से कहाँ मेरठ हापुड़ लोक सभा से इस बार सांसद विनीत अग्रवाल शारदा ही हमे चाहिये जो हमेशा हमारे दुख दर्द में हमारा साथ देते है अध्येष ललित अग्रवाल छावनी वाले एवं सर्राफ़ा बाज़ार के अध्यास संजय जी सहित सभी व्यापारियों ने विनीत शारदा को सांसद के रूप में अपनी पहली और आख़िरी पसन्द बताया व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने आज पार्टियों ने आज एक नया महाठग बंधन बन कर तैयार कर लिया है लेकिन उन पार्टियों के सर्वे सर्वा गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं कोई पार्टी का मुखिया कभी कुछ कहता है तो कोई पार्टी का मुखिया उसे दूसरी बात को पलट कर कह देता है आपस में घमासान मचा हुआ है अभी तक तो महाठगबंधन का कोई ठिकाना ही नहीं है बिना दूल्हे की बारात की तरह यह महा ठगबंधन चल रहा है पहले तो विपक्षी प्रमुख रूप से कांग्रेस सरकार ने राम के अस्तित्व को मानने से इनकार ही कर दिया और अब विरोधी दल इस इंतजार में बैठे हैं कि कब उन्हें अयोध्या जाने का न्योता मिलेगा बार-बार अपना रंग बदल करके जनता को ठगने के लिए यह महाठगबंधन बनाया है जब राम मन्दिर का निमन्त्रण मिला तो कांग्रेस ने उसको ठुकरा कर देश के संतातनधर्म हिन्दू समाज का अपमान किया है जो कॉंग्रेस एवं इस ठग गठबंधन को २०२४ के लोक सभा चुनाब में देश की जनता ज्वाव देगी इनका सूपड़ा साफ़ करके भाजपा को ४०० शीट में जीत देगी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे विनीत ने कहा लेकिन जनता जानती है कि ठग गठबंधन के 2024 में उनके कारनामों का जवाब वोट रूपी आशीर्वाद देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सेवा का मौका प्रदान करेंगे विनीत शारदा ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा 22 रंदअंतप को घर घर दुकान दुकान बाज़ारो में मोहल्लो में बिजली की रोशनी से फूलो से रामज्योति दीपक जला कर भंडारे करके दीपावली से बड़ी दीपावली बनाये
भारत युगों युगों तक नरेन्द्र मोदी को याद करेगा की भारत में नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री हुए थे जिन्होंने अपने किए सभी बायदे पूरे किये
इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनोद गुप्ता ललित छावनी वाले अजय मुर्गी दाना संदीप गोयल प्रवीण सिंगल आकाश जैन राहुल बंसल राजीव गर्ग मयंक गोयल आदि रहे।

 

About ATN-Editor

Check Also

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *