Breaking News

13.5 करोड़ अति गरीबों को उनको गरीबी रेखा से निकलने का काम हमारी सरकार ने किया – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कलेक्टर बिटिया अभियान में 300 बेटियों को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराकर उनको आगे लाना

अंबर फाउंडेशन आंखों की रोशनी के लिए चश्मा पढ़ने वाली बच्चियों के लिए कोचिंग, ट्यूशन फीस और जरूरतमंदों की मदद के लिए सामान

पूजा श्रीवास्तव

मौसम जितना भी खिलाफत करें हौसलों के आगे झुकना ही पड़ता है कुछ ऐसा ही मंजर ज्योतिबा फूले सेंटर चौक लखनऊ में देखने को मिला जहां बारिश हो रही थी और लोग दृष्टि से उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देखने और सुनने के लिए बेचौन बेचौन थे । लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी ऐसा कार्यक्रम जिसमें आकर बहुत सुकून मिला ।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 13.5 करोड़ अति गरीबों को उनको गरीबी रेखा से निकलने का काम हमारी सरकार ने किया है। हम अपनी योजनाओं में किसी भी धर्म पंथ का विरोध नहीं करते हैं क्योंकि हमारा कहना है सबका साथ सबका विश्वास।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं में भी कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और ना ही कोई आरोप लगा सकता है

अम्बर फाउन्डेशन के कार्य से प्रसन्न होकर राजनाथ सिंह ने अपनी ओर से 5 लाख रूपये दिलाने का आश्वासन करते हुए कहा कि ‘मैं लखनऊ की जनता से आहवाहन करता हूं कि ऐसे फाउन्डेशन जो ग़रीबों की मदद कर रहे हैं उनकी सहायता करने आगे आएं।

अम्बर फाउन्डेशन के शहर की मशहूर ध्येय कोचिंग के साथ मिलकर 300 गरीब घर की होनहार बच्चियों को मुफत में सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने के मिशन की बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ शहर की एक बेटी रितु करिधल श्रीवास्तव चंद्रमा पर इसरो मिशन की हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भारत की फौज में भर्ती हो कर हाथ में राईफल लेकर देश की सरहदों की हिफाज़त करने में लगी हैं।

राजनाथ सिंह ने अम्बर फाउंडेशन द्वारा गरीब परिवार के लोगों की मुफत आंखों की जांच कराके चश्मा वितरण करने के अभियान को बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल लोगों को कामकाज करने में आसानी होगी बल्कि गरीब घर के छात्र शिक्षा भी बेहतर तौर पर पूरी कर पाएंगे।
राजनाथ सिंह ने अम्बर फाउन्डेशन के वफा अब्बास से कहा कि वो लड़कियों और लड़कों दोनों की स्किलिंग को बढ़ावा देने के लिए काम करने में कुशलता को विकसिक करने के लिए काम करें।

अम्बर फाउन्डेशन शहर के 1000 गरीब बच्चों की ट्यूशन फीस स्कूलों में जमा करती है। इस मौके पर राजनाथ सिंह के कर कमलों द्वारा स्कूलों के नाम ग्यारा लाख इक्सठ हजार दो सौ पचास रूप्ये का चौक दिया गया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत को सशक्त भारत देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में विश्व स्तर पर भारत की ताकत का लोहा माना जा रहा है। आज लोग कान खोलकर सुनते हैं कि भारत क्या बोल रहा है।

अम्बर फाउंडेशन के वफा अब्बास ने कहा कि गरीब बच्चे जो पढ़ नहीं पाते हैं फीस की वजह से उनको पढ़ाकर मुख्य धारा में जोड़ना है जिस तरह प्रयागराज में एक पंचर बनाने वाले का बेटा आज पीसीएस जे पास कर चुका है तो इसी तरह से समाज में जो गरीब कमजोर लोगों के बच्चे हैं वह भी आईएएस पीसीएस और सिविल सर्विसेज में आकर अपने वालदैन का अपने मोहल्ले का नाम रोशन करें। इसी कड़ी में कलेक्टर बिटिया अभियान में 300 बेटियों को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराकर उनको आगे लाना है

 

अंबर फाउंडेशन के वफा अब्बास कहते हैंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से और हमारी अथक कोशिशों से अंबर फाउंडेशन के सभी प्रोजैक्ट जैसे निशुल्क नेत्र शिविर, चश्मा वितरण व ऑप्रेशन, होनहार बच्चों व ज़रूरतमंद परिवारों के बच्चों की निशुल्क शिक्षा, कलेक्टर बिटिया आईएएस पीसीएस कोचिंग कार्यक्रम का मिशन आगे बढ़ रहा है और नित नये परिवार इससे लाभान्वित हो रहे हैं।’’

मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता एल पी मिश्रा, महापौर सुशमा खर्कवाल, लखनऊ शहर के बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा और विधायक नीरज बोरा मौजूद थे।

 

About ATN-Editor

Check Also

नौमान सिद्दीकी बने यूपी टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

  लखनऊ।  बिजनौर जिले के नौमान अली सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन का प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *