Breaking News

ग्रामीण जल आपूर्ति संबंधी कार्यों के लिए पैक्स

ग्रामीण क्षेत्रों में पैक्स की पहुंच का उपयोग करने के लिए सहकारिता मंत्रालय की पहल पर जल शक्ति मंत्रालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप जल आपूर्ति (पीडब्ल्यूएस) के संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) को पूरा करने के लिए पैक्स को पात्र एजेंसियों के रूप में बनाया है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से ग्रामीण पाइप जल आपूर्ति (पीडब्ल्यूएस) के लिए संचालन और रख-रखाव (ओ एंड एम) एजेंसियों के रूप में पैक्स को शामिल करने के लिए अपनी ओएंडएम नीति में उपयुक्त प्रावधानों को शामिल करने का अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त इच्छुक पीएसीएस को राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उनकी क्षमता निर्माण और कौशल प्रोत्साहन तथा सहायता प्रदान की जाती है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा पंचायत/ग्राम स्तर पर संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) सेवाएं प्रदान करने के लिए 1,381 पैक्स को चिह्नित किया गया है। इस पहल से न केवल पैक्स की आय बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति के संचालन के लिए एक मजबूत व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।

यह बात राज्यसभा में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।

 

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

SPECIAL INTENSIVE REVISION (SIR) PHASE II

  DAILY BULLETIN: 3:00 PM of 21st November 2025 Posted On: 21 NOV 2025 3:29PM …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *