Breaking News

वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के अन्तर्गत कानपुर प्राणि उद्यान में चित्रकला, रंगोली तथा मेंहदी प्रतियोगिताए

2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मागॉधी व लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सर्वंप्रथम झण्डा फहराया गया, और वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के अन्तर्गत कानपुर प्राणि उद्यान में चित्रकला, रंगोली तथा मेंहदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओ से बच्चों कें अंदर वन प्राणि और प्रकृतिक से जोड़ने के लिए किया जाता है।

प्रतियोगितामेंकुल 20 स्कूल के 300 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
कृष्णकुमार सिंह, निदेशक,. कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। महेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, नवेदइकराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, विश्वजीत सिंह तोमर, पी0आर0ओ0, नैना पाण्डेय, बायोलॉजिस्ट, इतुसचान, वन्य जीव रक्षक, जितेन्द्रकुमार, वन्य जीव रक्षक, सादाब अहमद, वन्य जीव रक्षक आदि उपस्थितरहे। कार्यक्रम का संचालन करनगौतम, वन दरोगा ने किया।

 

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

एफओजीएसआई नेशनल प्रेसिडेंशियल कॉन्फ्रेंस 2025 का आगाज मेनचेस्टर ऑफ़ नॉर्थ कानपुर में

एफओजीएसआई नेशनल प्रेसिडेंशियल कॉन्फ्रेंस 2025 का आगाज मेनचेस्टर ऑफ़ नॉर्थ कानपुर में तीन दिवसीय कार्यशालाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *