पसमांदा मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लख़नऊ कार्यालय पर समाजवादी पार्टी को मज़बूत व शाशक्त बनाने के लिए मिला। इस अवसर समाज के विभिन्न नेता गणों ने पिछड़े मुसलमानो की समस्याओं व राजनैतिक भागेदारी पर चर्चा की।
इस दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज के नेताओं ने बीजेपी द्वारा दिये जा रहे विभिन्न प्रलोभनों की समाज भर्मित करने का प्रयास बताया और कहा कि देश का प्रथम सशक्त व ब्यापाक सामाजिक संगठन पसमांदा मुस्लिम समाज अपने संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा व विश्वास रखते हुए अखिलेश यादव को देश भर में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।
विदित हो कि पसमांदा मुस्लिम समाज देश के 12 राज्यों संगठनात्मक रूप से साक्रिय है।
संगठन आज अखिलेश यादव द्वारा उनके प्रति दिखाए गये सम्मान व गंभीरता पूर्वक विचार करने पर उनका आभार ब्यक्त करता है एवं आशा करता है कि अखिलेश यादव पिछड़े मुसलमानो के हितों का ध्यान रखेंगे।