Breaking News

वाराणसी परिक्षेत्र में महिला सम्मान बचत पत्र में 18,721 महिलाओं ने 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश कर प्रदेश में पहला स्थान -पीएमजी कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में महिला कर्मियों के लिए फीडिंग रूम का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया शुभारंभ

निलेश मिश्र

 

वाराणसी परिक्षेत्र में महिला सम्मान बचत पत्र में 18,721 महिलाओं ने 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश कर प्रदेश में पहला स्थान लिया है । ये बातें महिला कर्मियों के लिए विशेष रूप से तैयार फीडिंग रूम के शुभारंभ करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में कही।

कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि 1 अप्रैल, 2023 से आरंभ इस योजना में पूरे उत्तर प्रदेश में दस माह में 72 हजार से ज्यादा महिलाओं ने लगभग 6.36 अरब रूपये का निवेश किया है।
डाक विभाग महिला सशक्तिकरण और सम्मान के लिए जहाँ अपने कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए तमाम सुविधाएं प्रदान कर रहा है, वहीं नारी सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में महिला सम्मान बचत पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनायें अहम् भूमिका निभा रही हैं।
पीएमजी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओश् को मूर्त रूप देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र में 3.20 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं, वहीं 933 गाँवों में 10 वर्ष तक की सभी बालिकाओं को इस योजना से कवर करते हुए इन्हें सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम में भी तब्दील कर दिया गया है।

अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार ने बताया कि दो साल की अवधि की महिला सम्मान बचत पत्र योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। इसमें न्यूनतम रुपये 1,000/- व अधिकतम रुपये 2 लाख का निवेश किया जा सकता है।

 

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार, सहायक निदेशक आरके चौहान, कैण्ट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, सहायक अधीक्षक श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, अनिकेत, सुनीता पटेल, मंजू, अजिता, शिखा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

About ATN-Editor

Check Also

एयरमेल सेवा ने पूरा किया 113 सालों का सफरनामा, प्रयागराज से हुई थी शुरुआत

18 फरवरी 1911 को प्रयागराज में आरम्भ हुई थी दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *